स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन लोगों को सेहत के लिए जागरूक करना था. मौके पर डाॅ केडी मंडल, प्रो (डॉ) अशोक कुमार भगत, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ मनीष कुमार, डॉ अरशद अहमद, डॉ मणि भूषण, जेएलएनएमसीएच की उपाधीक्षक डॉ शोभा रेवन, डॉ अर्चना झा, डॉ सीमा सिन्हा, डॉ सुजाता शर्मा, डॉ रेनू बाला सिन्हा, डॉ अंजुम परवेज, डॉ शांतनु घोष समेत अस्पताल की करीब 100 से अधिक नर्सें, दवा कंपनियों के प्रतिनिधि व प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे.
Advertisement
जागरूकता: नौलक्खा कोठी से चिकित्सकों ने किया वॉक फॉर हेल्दी हर्ट, दिल की खातिर दिल से हांफे डाॅक्टर्स
भागलपुर: 120 का पल्स रेट, पसीने से तर बदन और चेहरे पर संतोष के भाव लिये जब हमकदम बन एक-दूजे का हाथ थाम शहर के बड़े चिकित्सक चले, तो देखने वालों ने तय कर लिया वह भी रोेज सुबह पसीना बहाएंगे. अवसर था सीएसआइ (काॅर्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया), आइसीपी (इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियंस) और एपी […]
भागलपुर: 120 का पल्स रेट, पसीने से तर बदन और चेहरे पर संतोष के भाव लिये जब हमकदम बन एक-दूजे का हाथ थाम शहर के बड़े चिकित्सक चले, तो देखने वालों ने तय कर लिया वह भी रोेज सुबह पसीना बहाएंगे. अवसर था सीएसआइ (काॅर्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया), आइसीपी (इंडियन कॉलेज ऑफ फिजिशियंस) और एपी (एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस) भागलपुर के तत्वावधान में आयोजित मार्निंग वॉक फाॅर हेल्दी हर्ट विषयक कार्यक्रम का. अपने दिल की सेहत के लिए शहर के चिकित्सकों ने मार्निंग वॉक की. इनकी इस बेहतरीन पहल में एसएसपी विवेक कुमार समेत अन्य गण्यमान्य नागरिकोें ने शिरकत की.
पहल प्रशंसनीय : एसएसपी, अपने उद्बोधन में एसएसपी श्री कुमार ने कहा कि चिकित्सकों द्वारा मार्निंग वॉक कर लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना, निश्चय ही प्रशंसनीय है. आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ बिनय कुमार ने कहा कि सुबह-सुबह टहलना न केवल स्वास्थ्य के लिहाज से बेहतर है बल्कि दिल की सेहत भी ठीक रहती है. समिति के सचिव डॉ हेमशंकर शर्मा ने कहा कि सुबह-सुबह टहलकर हम दिल की उम्र को बढ़ा सकते हैं.
एसएसपी ने दिखायी हरी झंडी, उड़ाये गुब्बारे व पैदल चले
मार्निंग वॉक शुरू हाेने से पहले एसएसपी भागलपुर ने हरी झंडी दिखायी तथा चिकित्सकों संग खुद मार्निंग वॉक की. जेएलएनएमसीएच प्रांगण स्थित नौलखा कोठी से शुरू हुआ चिकित्सकों का कारवां खंजरपुर, तिलकामांझी चौक, कचहरी चौक, सदर हाॅस्पिटल होते हुए घंटाघर पहुंचकर समाप्त हो गया. समाप्ति पर आयोजन सचिव के अध्यक्ष डॉ बिनय कुमार, सचिव डॉ हेमशंकर शर्मा, स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने गुब्बारा उड़ाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement