11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा को लव लेटर लिखने पर शिक्षक को पीटा, जाम

नारायणपुर के बलाहा गांव स्थित मध्य विद्यालय बलाहा के शिक्षक जितेंद्र सिंह पर एक छात्रा से अश्लील हरकत करने और उसे लव लेटर देने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी. नारायणपुर : घटना की सूचना मिलने पर मौके पर भवानीपुर थाना पुलिस पहुंची और शिक्षक को ग्रमीणों के चंगुल […]

नारायणपुर के बलाहा गांव स्थित मध्य विद्यालय बलाहा के शिक्षक जितेंद्र सिंह पर एक छात्रा से अश्लील हरकत करने और उसे लव लेटर देने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी.

नारायणपुर : घटना की सूचना मिलने पर मौके पर भवानीपुर थाना पुलिस पहुंची और शिक्षक को ग्रमीणों के चंगुल से मुक्त करा उसे हिरासत में लिया और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. इस घटना के विरोध में विद्यालय के छात्रों ने करीब दो घंटे तक 14 नंबर सड़क जाम कर दिया. पीड़ित छात्रा के परिजनों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. भवानीपुर के थानाध्यक्ष सुदीन राम ने कहा कि आरोपी शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
परिजनों का आरोप है कि बुधवार को टिफिन के वक्त शिक्षक ने उक्त छात्रा के साथ सीढ़ी पर अश्लील हरकत की और उसकी कॉपी पर लव लेटर लिख दिया. छात्रा ने एक पिता की उम्र के शिक्षक द्वारा इस तरह की बात लिखे जाने की शिकायत प्रधानाध्यापक से की. लेकिन, प्रधानाध्यापक ने कार्रवाई नहीं की. शिक्षक ने मौके का फायदा उठाते हुए छात्रा की कॉपी से वह पेज फाड़ दिया. इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली तो गुरुवार को वे उस शिक्षक से इस संबंध में पूछने गये. इस पर शिक्षक मारपीट पर उतारू हो गया.इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये और शिक्षक को पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई कर दी. कुछ प्रबुद्ध लोगों की सूचना पर थाना से पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. विद्यालय की छात्राओं ने कहा कि उक्त शिक्षक कई बार इस तरह की हरकत कर चुका है. कुछ दिन पहले भी इस विद्यालय से शिक्षक द्वारा छात्रा को भागा ले जाने का भी मामला सामने आया था.
कहते हैं आरोपी शिक्षक : आरोपी शिक्षक जितेंद्र सिंह ने कहा कि वह बलाहा गांव के ही हैं. राजनीतिक षडयंत्र के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है.
कहते हैं बीआरपी : बीआरपी मिथिलेश यादव ने कहा कि मामले की जांच होगी. दोषी पाये जाने पर शिक्षक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें