स्मार्ट सिटी में कम अंक से पिछड़ने के बाद 23 फास्ट ट्रैक शहर में शामिल होने को लेकर भागलपुर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है.मेयर सहित सभी पार्षदों के साथ विशेष सामान्य समिति की बैठक में कई पार्षदों ने फास्ट ट्रैक शहर के लिए अपनी राय दी.
Advertisement
30 तक सुझाव दें पार्षद
स्मार्ट सिटी में कम अंक से पिछड़ने के बाद 23 फास्ट ट्रैक शहर में शामिल होने को लेकर भागलपुर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है.मेयर सहित सभी पार्षदों के साथ विशेष सामान्य समिति की बैठक में कई पार्षदों ने फास्ट ट्रैक शहर के लिए अपनी राय दी. भागलपुर : स्मार्ट सिटी में कम […]
भागलपुर : स्मार्ट सिटी में कम अंक से पिछड़ने के बाद 23 फास्ट ट्रैक शहर में शामिल होने को लेकर भागलपुर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार को इसी को लेकर निगम प्रशाल में सभी 51 पार्षदों की राय जानने के लिए मेयर और नगर आयुक्त ने सभी पार्षदों के साथ विशेष सामान्य समिति की बैठक की. बैठक में कई पार्षदों ने फास्ट ट्रैक शहर के लिए अपनी राय दी. बैठक की शुरुआत करते हुए मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि स्मार्ट सिटी में कम अंकों से पिछड़ने के बाद अब फास्ट ट्रैक शहर के रूप में इस शहर का चयन होना है. फास्ट ट्रैक शहर में क्या होना चाहिए इसके बारे में आप पार्षद लोग अपनी राय दें.
उन्होंने कहा कि सभी पार्षद 30 मार्च तक अपना सुझाव जरूर दे दें. इस मौके पर नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने फास्ट ट्रैक शहर के लिए क्या होना चाहिए, इसके बारे में कुछ जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में अंक से पिछड़ने के बाद केंद्र सरकार ने हमें विशेष मौका दिया है और इस मौके को हमें नहीं छोड़ना चाहिए. पार्षद या तो लिखित या वीडियोग्राफी के जरिये सुझाव दे सकते हैं. यह सुझाव आप 30 मार्च तक दे दें.
31 मार्च तक फाइल तैयार कर पटना भेज दिया जायेगा. वहां से उसे शहरी विकास मंत्रालय भेज दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि फास्ट ट्रैक शहर में चयन होने पर दो करोड़ की राशि दी जायेगी. उन्होंने कहा कि फास्ट ट्रैक शहर के लिए एक हजार करोड़ पहले दिये जायेंगे, जिससे शहर में व्यापक बदलाव आ सकते हैं. नगर आयुक्त ने कहा कि वार्ड में भी इसका प्रचार-प्रसार हो, इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए वार्ड में प्रचार-प्रसार किये जायेंगे.
उन्होंने पार्षदों से कहा कि आप सड़क-नाला की समस्या से उपर उठकर अपनी राय दें. वहीं डिप्टी मेयर डाॅ प्रीति शेखर ने कहा कि हमलोगों को सबसे पहले अपने आप को स्मार्ट बनाना होगा. उन्होंने कहा कि हमलोगों को जर्दालू, कतरनी, विक्रमशिला से ऊपर उठकर सोचना होगा. इस बारे में शहर का हर व्यक्ति जानता है.
लोगों को किया जाये जागरूक :
पार्षद संतोष कुमार ने कहा कि फास्ट ट्रैक शहर के लिए सबसे पहले लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. इसके लिए वार्ड में हर गली-मोहल्ले और कूड़ादान पर स्लोगन लिखवाया जाये ताकि लोगों में जागरूकता फैले. वेडिंग जोन भी बनाया जाये. उन्होंने बताया कि शहर को सुंदर बनाये जाने के लिए कचहरी से तिलकामांझी चौक तक सड़क के दोनों ओर ओर बैठने के लिए सीटिंग बेंच बनाया जाये. सड़क के दोनों ओर चेकी टाइल्स लगाया जाये, जिससे पैदल लोग आसानी के साथ आ-जा सकें.
पार्षद मो नसीमउद्दीन, रामाशीष मंडल, संजय कुमार सिन्हा, रंजन सिंह, दिनेश सिंह, विनय लाल, काकुली बनर्जी, साईदा और रश्मि रंजन ने भी फास्ट ट्रैक शहर कैसा हो इसके बारे में सुझाव दिया. बैठक में नगर प्रबंधक विनय कुमार यादव, पार्षद मो मेराज, नील कमल, दीपक कुमार साह, आशीष कुमार, गोपाल चौधरी,संध्या गुप्ता,रिजवाना खातुन सहित दर्जनों पार्षद मौजूद थे.
केरल जायेंगे पार्षद
नगर आयुुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि केरल में कचरा निस्तारीकरण का एक प्लांट है,जिसमें कूड़ा से बाॅयो गैस बनाया जाता है. इसी प्लांट को देखने के लिए पार्षदों की एक टीम वहां जायेगी और मशीन को देख, इससे संबंधित जानकारी लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement