29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की हालत बिगड़ते ही मचा कोहराम

देर रात तक बच्चों का चलता रहा उपचार भागलपुर : नया टोला चमेलीचक के बच्चों के गोल-गप्पे खाने के बाद उलटी, दस्त व पेट दर्द होने पर परिजनों के बीच कोहराम मच गया. हर कोई अपने-अपने बच्चों को लेकर यहां-वहां दौड़ने लगे. कुछ देर के लिए परिजनाें काे समझ में कुछ नहीं आ रहा था […]

देर रात तक बच्चों का चलता रहा उपचार

भागलपुर : नया टोला चमेलीचक के बच्चों के गोल-गप्पे खाने के बाद उलटी, दस्त व पेट दर्द होने पर परिजनों के बीच कोहराम मच गया. हर कोई अपने-अपने बच्चों को लेकर यहां-वहां दौड़ने लगे. कुछ देर के लिए परिजनाें काे समझ में कुछ नहीं आ रहा था कि बच्चों को उपचार के लिए कहां लेकर जाये. घटना की सूचना मिलने पर नया टोला, हबीबपुर व अन्य टोला के लोग बच्चों को देखने के लिए उमड़ पड़े. स्थानीय कंपाउंडर गुड्डू के घर पर अचानक से बच्चों को लेकर परिजन पहुंचे.
दस्त व उलटी के कारण बच्चे की हालत काफी खराब हो गयी थी. तुंरत सभी बच्चों को स्लाइन चढ़ाया गया. कुछ परिजनों ने डॉ कामरान खान के नर्सिंग होम में उपचार के लिए बच्चों को भरती कराया. देर रात तक बच्चों का उपचार चलता रहा. कंपाउंडर गुड्डू ने बताया कि बच्चों का उलटी, दस्त बंद है. सभी बच्चे खतरा से बाहर हैं.बच्चों के परिजन मो मुर्शीद उर्फ छोटू ने बताया कि बच्चा जब घर आया, तो अचानक से हालत बिगड़ गयी.
पूछने पर बच्चे ने बताया कि गोलगप्पा शाम में खाया है. रोजाना मोहल्ले में एक ठेला पर गोल-गप्पा बेचने के लिए आता है. सामाजिक कार्यकर्ता मो चांद खान व तबरेज अहमद ने बताया कि बच्चों की हालत बिगड़ने से मोहल्ले के लोग कुछ देर के लिए परेशान हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें