27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेजरी में पीएचइडी के डेढ़ करोड़ के बिल पर लगी रोक

भागलपुर : जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने की विभिन्न योजनाओं के कार्य की उपलब्धि पर पीएचइडी पूर्वी का लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बिल ट्रेजरी में रुक गया है. यह कार्रवाई इनकम टैक्स विभाग स्तर पर हुई है. इनकम टैक्स विभाग ने ट्रेजरी को यह कह कर पीएचइडी के बिल को रोकने का निर्देश दिया है […]

भागलपुर : जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने की विभिन्न योजनाओं के कार्य की उपलब्धि पर पीएचइडी पूर्वी का लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बिल ट्रेजरी में रुक गया है. यह कार्रवाई इनकम टैक्स विभाग स्तर पर हुई है. इनकम टैक्स विभाग ने ट्रेजरी को यह कह कर पीएचइडी के बिल को रोकने का निर्देश दिया है कि विभाग पर पहले का आयकर की राशि का बकाया है.

कार्य की उपलब्धता के आधार पर बिल भुगतान पर रोक लगने से संवेदक मायूस हो गये हैं और चालू योजनाओं को ससमय पूरा होने पर अब ग्रहण लग जायेगा. विभागीय अधिकारी के अनुसार प्रखंडों में पूर्व में स्वीकृत ग्रामीण जलापूर्ति याेजना, मल्टी विलेज स्कीम, चापाकल लगाने आदि के काम की उपलब्धता के आधार पर पीएचइडी ने ट्रेजरी में बिल भेजा था.

रोक लगने से अब बिल भुगतान की कोई गुंजाइश नहीं है. इधर विभाग ने फाइल खंगालना शुरू कर दिया है. कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ने बताया कि ट्रेजरी में बिल भुगतान पर रोक लगने की जानकारी हेडक्वार्टर को भेजी जायेगी, ताकि उच्चस्तर पर मामले का निबटारा हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें