भागलपुर : सीएम के आगमन को लेकर बरारी, सेंट्रल जेल व मायागंज एवं सिविल सजर्न विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति लाइन (11,000 वोल्ट) की तार का मेंटेनेंस किया जायेगा. मेंटनेंस किये जाने के कारण आधे से अधिक शहर यानी, जीरोमाइल से लेकर मानिक सरकार चौक तक, जवाहरीपुर, लालबाग, भीखनपुर, घंटा घर, खलीफाबाग, कोतवाली, मशाकचक, पटल बाबू रोड, आदमपुर, खरमनचक आदि इलाके को नौ बजे से एक बजे तक बिजली नहीं मिलेगी.
यह जानकारी तिलाकामांझी विद्युत सब डिवीजन के प्रभारी सहायक विद्युत अभियंता श्रीकांत प्रसाद ने दी.
उत्तरी शहर से छह घंटे गायब रही बिजली : उत्तरी शहर से शनिवार को दो वक्त में छह घंटे बिजली गायब रही. जीरोमाइल से लेकर मानिक सरकार चौक तक सुबह नौ बजे से अपराह्न् एक बजे तक एवं शाम चार बजे से शाम छह बजे तक बिजली नहीं मिलने से जल संकट गहराया रहा.
अधिकारियों के मुताबिक सीएस के आगमन को लेकर 33 केवीए आपूर्ति लाइन का मेंटेनेंस कराया जा रहा था. तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन के प्रभारी सहायक विद्युत अभियंता श्रीकांत प्रसाद ने बताया कि झुरकुरिया जंगल में (सबौर ग्रिड से से बरारी विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन) के 33,000 वोल्ट की तार से सटे पेड़-पौधों को काटा जा रहा था. इस कारण बरारी आपूर्ति लाइन को बंद रखा गया.
बरारी आपूर्ति लाइन को बंद रखने से इलाके की बिजली प्रभावित हुई है. क्योंकि सेंट्रल जेल व मायागंज विद्युत उपकेंद्र एक ही आपूर्ति लाइन (बरारी विद्युत उपकेंद्र) से जुड़ा है.
शाम 7.30 बजे से 45 मेगावाट : शनिवार सुबह से लेकर 7.30 बजे तक शहर को 60 मेगावाट बिजली मिली. इसके बाद से 45 मेगावाट बिजली मिल रही है. आपूर्ति में 15 मेगावाट की कटौती से लोड शेडिंग हुआ.