भागलपुर : ग्राम विकास शिविर में बरती जा रही अनियमितता के खिलाफ प्रभारी अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा ने नाथनगर प्रखंड के बीडीओ सहित सभी संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण पूछा है.
ग्राम विकास शिविर के दौरान आये आवेदनों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने व उन आवेदनों को सही तरीके से पंजी में संधारित नहीं करने पर यह कार्रवाई की गयी. एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया गया है. प्रभारी अपर समाहर्ता श्री शर्मा ने बताया कि शनिवार को नाथनगर प्रखंड के भतौड़िया पंचायत में ग्राम विकास शिविर लगाया गया था.
निरीक्षण के दौरान पता चला कि 15 दिन पूर्व भी यहां ग्राम विकास शिविर लगाया गया था. इस शिविर के दौरान विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए लोगों से नौ आवेदन प्राप्त हुए थे. सरकारी नियम के अनुसार दूसरे पक्ष में लगने वाले ग्राम विकास शिविर में इस तरह के आवेदनों का निष्पादन या उसकी वस्तु स्थिति की जानकारी आवेदन देने वालों लोगों को देना होता है, लेकिन भतौड़िया में लगे ग्राम विकास शिविर में इस तरह की कोई जानकारी नहीं दी जा रही थी.
प्रभारी अपर समाहर्ता ने कहा कि यही नहीं पिछले ग्राम विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों का पंजी में सही तरीके से संधारण भी नहीं किया गया था. प्राप्त आवेदनों को निष्पादन के लिए किस पदाधिकारी के पास भिजवाया गया है, इस संबंध में भी पंजी में कोई सूचना दर्ज नहीं थी. श्री शर्मा ने कहा कि इस तरह तो ग्राम विकास का कोई औचित्य ही नहीं रह जायेगा. इस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने बीडीओ सहित तमाम पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए जवाब मांगा है.