Advertisement
निगम में ऑनलाइन टैक्स जमा की तैयारी पूरी
भागलपुर: एक अप्रैल से नगर निगम के लगभग 70 हजार होल्डिंग टैक्स धारक ऑनलाइन टैक्स जमा करेंगे. इसके लिए सभी तैयारी पूरी हो गयी है. निगम द्वारा सभी टैक्स धारकों का नाम, पता और मोबाइल नंबर कंप्यूटर में फीड कर लिया है. निगम प्रशासन तत्काल पता कर पायेगा कि होल्डिंग धारकों ने टैक्स जमा किया […]
भागलपुर: एक अप्रैल से नगर निगम के लगभग 70 हजार होल्डिंग टैक्स धारक ऑनलाइन टैक्स जमा करेंगे. इसके लिए सभी तैयारी पूरी हो गयी है. निगम द्वारा सभी टैक्स धारकों का नाम, पता और मोबाइल नंबर कंप्यूटर में फीड कर लिया है. निगम प्रशासन तत्काल पता कर पायेगा कि होल्डिंग धारकों ने टैक्स जमा किया है या नही. टैक्स जमा नहीं किये जाने पर होल्डिंग धारकों के मोबाइल पर राशि जमा करने को कहा जायेगा.
पैसा जमा होने पर मोबाइल पर आयेगा मैसेज
पैसा जमा होने के बाद संबंधित होल्डिंग धारक को उनके मोबाइल पर मैसेज भेज दिया जायेगा कि आपकी राशि मिल गयी है और आपका टैक्स जमा हो गया है. इस व्यवस्था के होने से टैक्स जमा करनेवाले वैसे लोगों का पता चल जायेगा, जो टैक्स देने में आनाकानी करने लगते हैं. इन लोगों पर निगम द्वारा शिकंजा कसा जायेगा.
पहले ही चल रहा नंबर प्लेट लगाने का काम
इस काम को और धारदार बनाने के लिए निगम क्षेत्र के 70 हजार घरों में नंबर प्लेट लगाने का काम चल रहा है. 19 नंबर वार्ड से इस योजना की शुरुआत पहले हो चुकी है. कई वार्ड में इसके लगने का काम शुरू हो गया है. होल्डिंग नंबर प्लेट चमकीला व बड़े आकार का होने से यह रात में भी दिखायी देता है.
निगम कार्यालय में भी होगा जमा
जो आॅनलाइन टैक्स जमा करने में सक्षम नहीं है, वह निगम कार्यालय आकर टैक्स शाखा में टैक्स जमा कर सकते हैं. ऐसे लोगों के लिए निगम सीधे टैक्स जमा करने की सुविधा मुहैया करायेगा.
क्या कहते हैं नगर आयुुक्त
नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि एक अप्रैल से ऑन लाइन टैक्स जमा करने व्यवस्था शुरू हो जायेगी. इससे यह भी पता चलेगा कि कितने लोग टैक्स जमा करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement