अस्पताल के लिए प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार द्वारा बीते 18 जनवरी को आधारभूत संरचना के लिए 10 लाख, उपस्कर के लिए पांच लाख, दवा के लिए दो लाख और संसाधन व्यय के लिए तीन लाख (कुल 20 लाख रुपये) भेज दिया था. अस्पताल के सीएस डॉ विजय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे तो लगेंगे ही, साथ ही मरीज की सुरक्षा के लिहाज से भवन की विद्युत वायरिंग को अंडर वायरिंग करने का निर्देश दिया गया है. सीलिंग फैन के बजाय उनकी पहुंच से दूर वाल फैन लगाया जा रहा है. दवा की खरीद हो चुकी है, तो केंद्र में एसी भी लगेगा. इसके अलावा दस बेड की व्यवस्था करने के साथ ही तीन-चार बेड महिलाओं के लिए लगाने की अतिरिक्त व्यवस्था केंद्र पर होगी.
Advertisement
सीसीटीवी कैमरे की निगहबानी में हाेगा नशा मुक्ति केंद्र
भागलपुर: जैसे-जैसे 15 मार्च नजदीक आ रहा है, सदर अस्पताल परिसर में बननेवाले 10 बेड के नशा मुक्ति केंद्र के तैयार गति पकड़ रही है. इस केंद्र की निगहबानी पांच सीसीटीवी कैमरे के जरिये की जायेगी ताकि कर्मचारी लापरवाही न करे या रोगी कुछ अनहोनी न करे. अस्पताल के लिए प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग बिहार […]
भागलपुर: जैसे-जैसे 15 मार्च नजदीक आ रहा है, सदर अस्पताल परिसर में बननेवाले 10 बेड के नशा मुक्ति केंद्र के तैयार गति पकड़ रही है. इस केंद्र की निगहबानी पांच सीसीटीवी कैमरे के जरिये की जायेगी ताकि कर्मचारी लापरवाही न करे या रोगी कुछ अनहोनी न करे.
नशामुक्ति के लिए की जायेगी प्लानिंग
सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि भागलपुर में 13153 पुरुष व 270 महिला नशेड़ी को चिह्नित कर लिया गया है. यह आंकड़ा फौरी तौर पर है. एक अप्रैल को जब भागलपुर समेत पूरे बिहार में नशाबंदी लागू होगा, तो इन्हें नशामुक्त कराने लिए स्वास्थ्य विभाग पीएचसी के लेवल से लेकर जिला स्तर तक तैयार रहेगा. इसके लिए माइक्रोलेवल पर रणनीति बनायी जा रही है ताकि इन्हें नशा मुक्त कराया जायेगा. डॉ कुमार ने बताया कि पीरपैंती में 13, कहलगांव में 209, बिहपुर में चार, सन्हौला में 41 और नवगछिया-गोपालपुर व खरीक में एक-एक महिला नशेड़ी काे चिह्नित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement