विवाहिता की हत्या, गायब किया शव
Advertisement
दहेज के लिए हत्या. परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में हुई घटना
विवाहिता की हत्या, गायब किया शव परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा निवासी छोटे लाल मंडल ने नवगछिया एसपी पंकज कुमार सिन्हा से न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा […]
परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर शव गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा निवासी छोटे लाल मंडल ने नवगछिया एसपी पंकज कुमार सिन्हा से न्याय की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा है कि दहेज के लिए उनकी नवविवाहिता पुत्री आरती कुमारी की ससुराल वालों ने गला दबा कर हत्या कर दी और शव गायब कर दिया. एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
नवगछिया : मृतका के पिता ने कहा है कि बेटी हत्या सूचना पर जब वह उसकी ससुराल राघोपुर पहुंचा, तो पुत्री की लाश अंगन में थी. लेकिन, शुक्रवार की रात पुलिस की मिलीभगत से चौकीदार की उपस्थिति में शव को गायब कर दिया गया.
आरती को भगा ले गया था दिवाकर : मृतका के पिता छोटेलाल मंडल और उसके भाई संजय मंडल ने बताया कि पिछले वर्ष अगसत में आरती को राघोपुर निवासी दिवाकर मंडल बहला फुसला कर घर से भगा ले गया था. दिवाकर मंडल के बड़े के भाई विभाष मंडल की ससुराल रंगरा में है. इस कारण दिवाकर अक्सर गांव आता-जाता था. इसी दौरान दिवाकर ने आरती को प्रेम जाल में फंसाया.
पंचायती के बाद न्यायालय में हुआ था प्रेम विवाह : छोटे लाल मंडल ने बताया कि आरती को भगाने की घटना के बाद दिवाकर मंडल के परिजनों ने पंचायत बुलायी थी, जिसमें दोनों की शादी कराने का प्रस्ताव रखा था. पंचायती के वाद दोनों की भागलपुर व्यवहार न्यायालय में 20 सितंबर वर्ष 2015 को विवाह हुआ.
शादी के बाद 50 हजार नकद व बाइक की करने लगे मांग : मृतका के पिता ने कहा कि शादी के बाद से ही दिवाकर व उसके परिवार वाले दहेज में 50 हजार रुपये नकद व एक मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. दहेज नहीं देने पर आरती को उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. दिवाकर के बड़े भाई ने उसकी हत्या कर देने की भी धमकी दी थी.
पैसा लाने से इनकार करने पर कर दी गला दबा कर हत्या : मृतका के पिता ने बताया कि शुक्रवार को उसकी पुत्री आरती पर उसके ससुराल वालों ने पैसा लाने का दबाव डाला. उसके इनकार करने पर उसके पति दिवाकर मंडल, विभाष मंडल व उसकी पत्नी चमेली देवी ने मारपीट की और गला दवा कर हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उन लोगों ने शव को फंदे पर लटका दिया. घटना की सूचना पर जब हम लोग पहुंचे, ताे शव आंगन में पड़ा था.
ससुराल वाले बीमारी में मौत होने की बात कह रहे थे. मृतका के पिता ने कहा कि आरोपित पक्ष ने उससे सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया और पटना से आ रहे मेरे पुत्र बीएमपी जवान संजय मंडल के नाम से फर्जी फोन करा शव को उठने देने को कहा. दे रात चौकीदार दरवाजे पर बैठा था, उसी समय घर वालों ने पीछे के रास्ते से लाश को बाहर निकाल कर गंगा नदी में बहा दिया. इस दौरान मुझे उन लोगों ने घर में बंद कर दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement