18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित पार्वती को संवेदना का मरहम

भागलपुर : बदकिस्मत ने तो पार्वती को कहीं का नहीं छोड़ा था. पेट की आग बुझाने के लिए ईंट-भट्ठा की तपती भिट्ठी में अपने दोनों पैर बुरी तरह से जला बैठी. काम करानेवाले ठेकेदार ने उसे मायागंज हास्पिटल के गेट पर फेंक दिया. जले पैर पर मक्खियां भिनभिनाने लगी तो आसपास के लोगों ने इसके […]

भागलपुर : बदकिस्मत ने तो पार्वती को कहीं का नहीं छोड़ा था. पेट की आग बुझाने के लिए ईंट-भट्ठा की तपती भिट्ठी में अपने दोनों पैर बुरी तरह से जला बैठी. काम करानेवाले ठेकेदार ने उसे मायागंज हास्पिटल के गेट पर फेंक दिया. जले पैर पर मक्खियां भिनभिनाने लगी तो आसपास के लोगों ने इसके नजदीक तक जाना गंवारा न समझा.

मायागंज में बेबस पड़ी पार्वती पर पैरामेडिकल की पढ़ाई कर रहे एक युवक की नजर पड़ी, ताे उसका दिल द्रवित हो गया. फिर उसने कंट्रोल में काम कर रही दो नर्स एवं एक कर्मचारी के सहयोग से उसे नहलाया-धुलाया और फिर मलहम-पट्टी कराया. फिर तीन दिन में सेवा और इलाज ने अपना रंग दिखाया तो संतोष का भाव पार्वती के चेहरे पर दमकने लगा और पैर के जले का घाव भरने लगा. मायागंज हास्पिटल में डीएमएलटी(डिप्लोमा इन मेडिकल लैब्रोट्री टेक्नोलॉजी) कर रहे ज्योति विहार कालोनी,
जीरोमाइल निवासी नीलेश के मुताबिक, मंगलवार को दिन में उसने देखा कि लगभग 25 वर्षीय युवती अस्त-व्यस्त कपड़े में पड़ी है. उसके दोनों पैर बुरी तरह से जले थे. पूछने पर उसने नाम अपना नाम पार्वती पुत्री बसंत मुसहर निवासिनी विजयनगर, राजगीर बताया. वह चल तक नहीं पा रही थी तो नीलेश ने उसे गोद में उठाया और हास्पिटल के ओटी (आपरेशन थियेटर) में ले गया. यहां पर कंट्रोल रूम में काम रही नर्स रतन कुमारी व सुप्रिमा कुमारी ने चिकित्सकों से प्रार्थना कर उसके जख्मों का इलाज कराया तथा खुद मरहम-पट्टी की. इसके बाद कंट्रोल रूम में काम कर रहे डाटा आपरेटर धनंजय कुमार ने कंट्रोल रुम के सामने फर्श पर उसे लिटाया. और ड्यूटी के दौरान दोनों नर्स व धनंजय पार्वती की देखभाल व इलाज करते रहे. इस दौरान नीलेश भी पढ़ाई से मुक्त होते ही पार्वती को भोजन-पानी दे जाता था. इस तीन दिन में मिले स्नेह, इलाज और देखरेख के कारण पार्वती चलने-फिरने लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें