27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटा टाइल्स देख भड़के रेलवे के सीसीएम

कहा, रेलवे अभियंता इसे अविलंब कराएं दुरुस्त भागलपुर : इस्टर्न रेलवे के सीसीएम/एफएम केवीआर मूर्ति और चीफ इलेक्ट्रिकल सर्विस इंजीनियर बी भट्टाचार्य ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान वे भोजनालय गये और वहां की व्यवस्था को देखा. भोजनालय से वापसी के दौरान उनकी नजर प्लेटफॉर्मर नंबर-एक पर टूटे टाइल्स पर […]

कहा, रेलवे अभियंता इसे अविलंब कराएं दुरुस्त

भागलपुर : इस्टर्न रेलवे के सीसीएम/एफएम केवीआर मूर्ति और चीफ इलेक्ट्रिकल सर्विस इंजीनियर बी भट्टाचार्य ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान वे भोजनालय गये और वहां की व्यवस्था को देखा. भोजनालय से वापसी के दौरान उनकी नजर प्लेटफॉर्मर नंबर-एक पर टूटे टाइल्स पर पड़ी और रेलवे अधिकारियों पर खफा हो गये. उन्होंने भागलपुर रेलवे स्टेशन को ए-वन का हवाला देते हुए रेलवे अभियंता को अविलंब टाइल्स मरम्मत कराने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान सीसीएम मूर्ति प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय पहुंचे और दीवार का प्लास्टर निकला देख, उसे मरम्मत कराने कहा गया. उन्होंने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया कि बुकिंग काउंटर के लिए इंडीकेशन बोर्ड लगाया जाये. सीसीएम जब पार्सल ऑफिस पहुंचे, तो इनवार्ड ऑर आउट वार्ड दोनों का जायजा लिया. पार्सल के अधिकारी को निर्देश दिया कि पार्सल की गठरी प्लेटफॉर्म पर न रखें. सीसीएम ने फुटओवर ब्रिज से छह नंबर पर रखे बालू और गिट्टी को देखा और रेलवे अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की और अविलंब हटाने का निर्देश दिया.
सीसीएम सुबह में सुपर एक्सप्रेस से सैलून से भागलपुर पहुंचे थे और उनकी वापसी डाउन सुपर एक्सप्रेस से हुई. भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण करने से पहले मंदारहिल स्टेशन का निरीक्षण करने गये थे. भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण के दौरान एरिया मैनजेर आलोक कुमार, स्टेशन सुपरीटेंडेंट आेंकार प्रसाद, मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा व अन्य रेलवे अधिकारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें