खूनी संघर्ष में अंशु भगता मंडल गिरोह का निशाना बना.
Advertisement
वर्चस्व की लड़ाई में अंशु को मारी गयी गोली
खूनी संघर्ष में अंशु भगता मंडल गिरोह का निशाना बना. नवगछिया : रंगरा ओपी के सधुवा चापर में रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार की देर रात हुई गोलीबारी में घायल हुए अंशु कुमार वर्चस्व की लड़ाई का शिकार हुआ. सधुवा चापर गांव में 10 वर्षों से मोती यादव व भगता मंडल ग्रुप के बीच वर्चस्व […]
नवगछिया : रंगरा ओपी के सधुवा चापर में रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार की देर रात हुई गोलीबारी में घायल हुए अंशु कुमार वर्चस्व की लड़ाई का शिकार हुआ. सधुवा चापर गांव में 10 वर्षों से मोती यादव व भगता मंडल ग्रुप के बीच वर्चस्व को लेकर हो रही खूनी संघर्ष में अंशु भगता मंडल गिरोह का निशाना बना. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि घायल अंशु मोती यादव का पक्षधर था. उसके घर पर उसका आना-जाना था.
भगता मंडल ग्रुप के लोगों को आशंका है कि वह हर बात की सूचना विरोधी पक्ष को दिया करता है. कोर्ट से लौटने के क्रम में कटरिया स्टेशन के पास भोला मंडल की हत्या सूचना में भी अंशु पर भी शक की सुई घूम रही थी. घायल का मायागंज अस्पताल भागलपुर में इलाज चल रहा है.
थानाध्यक्ष सुचित कुमार ने पूछताछ की और घायल के बयान पर भोलू मंडल के भाई फुलो मंडल पिता उपेंद्र मंडल सहित दो अज्ञात लोगों पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की है. एसडीपीओ के निर्देश पर सधुवा चापर गांव में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की गयी. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी फरार है. उसके घर का सारा सामान भी हटा लिया गया है. घटना के बाद सधुवा चापर में घात प्रति घात की आशंका से लोग डरे सहमे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement