डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि समानांतर पुल के लिए एडीएम (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद के अलावा पुल निर्माण और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी शामिल किया गया है. इनकी टीम को जल्द अपने सर्वे की रिपोर्ट देने का निर्देश है. उन्होंने कहा कि भौतिक जांच में काफी चीजों पर काम होगा. पुल के दोनों तरफ नये पुल के एलाइमेंट के लिए पर्याप्त जगह होने पर भी ध्यान देना होगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्द ही प्रशासनिक रिपोर्ट सरकार के पास भेजी जायेगी.
Advertisement
समानांतर पुल का मामला: अभियंताओं की टीम गठित
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर विक्रमशिला सेतु के सामानांतर पुल बनाने की दिशा में स्थानीय स्तर पर टीम का गठन हो गया. एडीएम (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद के नेतृत्व में टीम नये पुल की परिकल्पना को साकार करने पर कार्य करेगी. अभियंताओं की टीम अगले कुछ दिनों में जीरोमाइल और नवगछिया की ओर से पुल […]
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर विक्रमशिला सेतु के सामानांतर पुल बनाने की दिशा में स्थानीय स्तर पर टीम का गठन हो गया. एडीएम (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद के नेतृत्व में टीम नये पुल की परिकल्पना को साकार करने पर कार्य करेगी. अभियंताओं की टीम अगले कुछ दिनों में जीरोमाइल और नवगछिया की ओर से पुल के एलाइनमेंट का सर्वे शुरू करेगी.
भागलपुर: चार मार्च को सीएम ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद विक्रमशिला सेतु का निरीक्षण किया था. अपने निरीक्षण के बाद सेतु की बदतर हालत को देखते हुए उन्होंने डीएम आदेश तितरमारे को सेतु के समानांतर पुल बनाने की दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसमें उसके एलाइनमेंट से लेकर अन्य तकनीकी पहलू पर रिपोर्ट तैयार होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement