महाशिवरात्रि को लेकर शहर में सभी शिवालय सज-धज कर तैयार हो गया है. शिवालयों में रंग-रोगन व लाइट लगाने का काम पूरा हो गया है. महाशिवरात्रि पर कहीं भजन संध्या, कहीं ईख रस से रुद्राभिषेक, तो कहीं अखंड महामृत्युंजय हवन कार्यक्रम होंगे. शिवजी की भव्य बरात निकाली जायेगी. शहर के बाबा बूढ़ानाथ मंदिर, आदमपुर-आकाशवाणी मार्ग […]
महाशिवरात्रि को लेकर शहर में सभी शिवालय सज-धज कर तैयार हो गया है. शिवालयों में रंग-रोगन व लाइट लगाने का काम पूरा हो गया है. महाशिवरात्रि पर कहीं भजन संध्या, कहीं ईख रस से रुद्राभिषेक, तो कहीं अखंड महामृत्युंजय हवन कार्यक्रम होंगे. शिवजी की भव्य बरात निकाली जायेगी.
शहर के बाबा बूढ़ानाथ मंदिर, आदमपुर-आकाशवाणी मार्ग स्थित शिव शक्ति मंदिर, नाथनगर स्थित मनसकामना नाथ मंदिर, पुलिस लाइन परिसर में शिव मंदिर, श्रीश्री 108 दुधेश्वर महादेव, बरारी हाउसिंग कालोनी बरारी, बरारी पुल घाट के शिव मंदिर सहित शहर के सभी शिवालयों को सजाया गया है.
भागलपुर : सोमवार को बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती की शादी को लेकर कई जगहों पर भव्य बरात निकाली जायेगी. पूजा को लेकर फल के दुकानों में भी लोगों की भारी भीड़ जमा थी. पूजा को लेकर केला के दाम बढ़े हुए थे. शहर का शिवालय शाम होते ही दुधिया रोशनी में नहीं रहा था. बूढ़ानाथ मंदिर मंदिर के प्रबंधक वाल्मीकि सिंह ने बताया कि मंदिर में महाशिवरात्रि पर प्रात: चार बजे आम भक्तों के लिए जलाभिषेक के लिए पट खुलेगा.
शाम छह बजे श्रृंगार पूजन होगा. आठ बजे आरती व प्रसाद वितरण होगा. नौ बजे विधिवत बाबा का विवाह होगा. इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कार्यक्रम होंगे. आदमपुर शिव शक्ति मंदिर में शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं के लिए सुबह चार बजे मंदिर का पट खोल दिया जायेगा. इसके बाद जलाभिषेक होगा. 10 बजे अखंड महामृत्युंजय हवन शुरू होगा, जो दूसरे दिन प्रात: 10 बजे तक चलेगा. रात्रि 10 बजे रुद्राभिषेक व शुभ विवाह होगा.