29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलइडी टीवी मिला तो खिल उठा चेहरा

भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से चलाये जा रहे मानसून धमाका ऑफर के तहत रविवार को प्रभात खबर के लकी ग्राहकों को एक से बढ़कर एक बेहतरीन उपहार मिला. एक लकी ग्राहक को जब स्क्रैच कूपन खुरदने पर एलइडी टीवी मिला, तो उसका चेहरा खिल उठा और उसके मुंह से बरबस ही निकल गया, […]

भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से चलाये जा रहे मानसून धमाका ऑफर के तहत रविवार को प्रभात खबर के लकी ग्राहकों को एक से बढ़कर एक बेहतरीन उपहार मिला. एक लकी ग्राहक को जब स्क्रैच कूपन खुरदने पर एलइडी टीवी मिला, तो उसका चेहरा खिल उठा और उसके मुंह से बरबस ही निकल गया, थैंक्स प्रभात खबर. रविवार को शहर के भीखनपुर गुमटी नंबर चार के चंदन कुमार को एलइडी टीवी उपहार में प्राप्त हुआ. शहर के चर्च रोड निवासी विद्यासागर राय को मिक्सर ग्राइंडर, मिरजानहाट की लकी रीमा कुमारी को मोबाइल फोन व माणिक सरकार चौक के विपिन कुमार सिंह को नॉन स्टिक तवा स्क्रैच खुरचने के बाद मिला.

संजीव कुमार चौधरी, मकंदपुर, को
कॉफी मेकर, अरुण कुमार रंजन, नया बाजार को सैंडविच मेकर,
नवल कुमार गुप्ता, आदमपुर को छह पीस वाला ग्लास सेट, दिनेश प्रसाद यादव , चंपानगर को छह पीस वाला ग्लास सेट, कुमारी अनामिका, एकचारी व सुनीता कुमारी, आदमपुर घाट को कप साकर सेट (6 पीस),
मो मोतिउद्दीन, हुसैनाबाद, मो जुल्फेकार, सदरूद्दीन चक व आशुतोष कुमार, अकबरनगर को डेजर्ट बाउल (6 पीस) उपहार स्वरूप िमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें