भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किसान मेला के समापन मौके पर रविवार को भागलपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार और भाजपा के अलावा नीतीश कुमार सरकार को भी नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि जब भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा, तो वह अपराध को राजनीतिक मुद्दा बना रही है. उन्होंने भाजपा को चेताया कि अपराध पर राजनीति नहीं करे. उन्होंने किसान मेला की भी सराहना की और कहा कि विवि द्वारा विभिन्न बीजों पर किये जा रहे अनुसंधान से किसानों को मदद मिल रहा है.
श्री सिंह ने कहा कि किसानों ने आधुनिक कृषि को अपनाकर फसल के साथ अपनी आय में बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आम बजट में 2022 में किसानों को दोगुणा फायदे की बात कह रही है, लेकिन केंद्र ने कृषि योजना में कटौती की है. केंद्र सरकार ने राज्य के फंड में भी कटौती की है. जब 12 राज्य में सूखा पड़ा, तो कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों को फंड दिया, लेकिन बिहार को एक रुपये की सहायता नहीं दी गयी.
किसान मेले में श्री सिंह शिक्षक की भूमिका में नजर आये और उन्होंने वहां लगे स्टॉल के बारे में वैज्ञानिकों की भी क्लास ली. उन्होंने केंद्र के साथ नीतीश सरकार को भी नसीहत दी. उन्होंने नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक ओर अपराधियों को टिकट नहीं देने की बात करते हैं, तो दूसरी ओर अपराधियों के परिवार के लोगों को विधायक बनाया जा रहा है.