शाहकुंड : सजौर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाजीपुर पंचायत के बधांव गांव में बड़े पैमाने पर बालू की अवैध डंपिंग के मामले मे सजौर के थानाध्यक्ष अमर कुमार ने तीन माफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज की है. चांदपुर गांव के प्रयाग सिंह, बधांव के सोनू सिंह व नंदकुमार सिंह को आरोपी बनाया गया है. सजाैर पुलिस ने बधांव में डंप किया गया एक हजार सीएफटी बालू भी जब्त किया है. यहां अवैध ढंग से बालू डंप किये जाने से परेशान ग्रामीणों ने रविवार को एसएसपी को सूचना दी.
एसएसपी के आदेश पर थानाध्यक्ष ने कार्रवाई की. ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के तेतरिया नारायणपुर के बगीचा में भी बड़े पैमाने पर अवैध बालू डंप किया गया है. लेकिन, शिकायत के बाद भी पुलिस बालू माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं करती है. प्रतिबंधित अंधरी घाट से भी बालू की चोरी हो रही है. थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अवैध बालू डंपिंग के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी रहेगा.