भागलपुर : सीएम नीतीश कुमार के कतरनी और जर्दालू के प्रति दिलचस्पी दिखाने के बाद कृषि और बागवानी विभाग ने अपने प्रयास शुरू कर दिये. कृषि विभाग ने बिहार कृषि विवि द्वारा कतरनी की नयी किस्म पर चल रहे शोध के बाद उत्पादन बढ़ने की संभावना जतायी है. बागवानी विभाग ने जर्दालू को लेकर पटना के चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से सर्वे कराने को लेकर पत्र लिखा है. परिसदन में सीएम ने जर्दालू का पौधरोपण किया.
Advertisement
कतरनी व जर्दालू को ले विभागों ने शुरू किये प्रयास
भागलपुर : सीएम नीतीश कुमार के कतरनी और जर्दालू के प्रति दिलचस्पी दिखाने के बाद कृषि और बागवानी विभाग ने अपने प्रयास शुरू कर दिये. कृषि विभाग ने बिहार कृषि विवि द्वारा कतरनी की नयी किस्म पर चल रहे शोध के बाद उत्पादन बढ़ने की संभावना जतायी है. बागवानी विभाग ने जर्दालू को लेकर पटना […]
जिला कृषि पदाधिकारी अरविंद झा ने बताया कि कतरनी का उत्पादन 15 से 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. इस समय 98 हेक्टेयर में कतरनी फसल लगाया जा रहा है. इस रकबे को डेढ़ गुना बढ़ाया जायेगा. बिहार कृषि विवि की ओर से कतरनी के नये किस्म पर शोध अंतिम चरण में है. नया किस्म कतरनी का उत्पादन भी बढ़ायेगा और इसकी गुणवत्ता भी ठीक करेगा. जिला बागवानी पदाधिकारी विजय पंडित ने कहा कि डीएम आदेश तितरमारे ने जर्दालू आम को लेकर निर्देश दिये थे.
उन्होंने पटना के चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से सर्वे कराने का प्रस्ताव मांगा था. इसमें पांच लाख रुपये का बजट आयेगा. संस्थान जर्दालू आम के उत्पादन वाले क्षेत्र की पड़ताल करेगा. इससे संबंधित क्षेत्र के किसानों को पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा.
जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि जर्दालू और कतरनी को लेकर शुरू से प्रयास हो रहा है. सीएम ने अपने समीक्षा के दौरान दोनों ही के उत्पादन बढ़ाने पर बल दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement