29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधनाथ मिश्र लेन. वार्ड 35 के गुमटी नंबर तीन के पास है यह मोहल्ला है खास

प्रयास रंग लाया, बना पॉलिथिन मुक्त क्षेत्र भागलपुर की सड़कों, गलियों में पसरे कूड़े-कचरे से लोग आजिज आ चुके हैं. जिधर देखिए कचरे में सबसे अधिक मात्रा पॉलिथिन की दिखती है. नाला जाम होने का यह सबसे बड़ा कारण है. गंगा के किनारे भी पॉलिथिन के कचरों का ढेर मिलता है. ऐसे में शहर की […]

प्रयास रंग लाया, बना पॉलिथिन मुक्त क्षेत्र

भागलपुर की सड़कों, गलियों में पसरे कूड़े-कचरे से लोग आजिज आ चुके हैं. जिधर देखिए कचरे में सबसे अधिक मात्रा पॉलिथिन की दिखती है.
नाला जाम होने का यह सबसे बड़ा कारण है. गंगा के किनारे भी पॉलिथिन के कचरों का ढेर मिलता है. ऐसे में शहर की एक गली बोधनाथ मिश्रा लेन है, जहां के लोग गर्व से कहते हैं कि उनकी गली में प्लास्टिक की नो इंट्री. पूरी गली आपको साफ-सुथरी नजर आयेगी. आखिर ऐसा कैसे संभव हुआ. ‘न हल्ला न गुल्ला, चकाचक मुहल्ला’ विषय पर पढ़िये आज दूसरी कड़ी.
भागलपुर: शहर के गुमटी नंबर तीन स्थित बोधनाथ मिश्र लेन मुहल्ला शहर के लिए एक अनुकरणीय मुहल्ला बन गया है. यह मुहल्ला आज पॉलिथिन मुक्त है. यह यूं ही संभव नहीं हुआ. पांच साल पहले ही लोगों ने संकल्प लिया था कि इसे प्लास्टिक फ्री एरिया बनायेंगे. इस अभियान की अगुआई मोहल्ला निवासी राजीव कांत मिश्रा ने की. अभियान की शुरुआत सबसे जेएस एजुकेशन में पढ़नेवाले बच्चों से की गयी. बच्चों ने अपने घर में पॉलिथिन नहीं रखने के लिए अपने परिवार के लोगों को भी कहा और उनके परिवार के लोगों ने इसके अपने घर को पाॅलिथिन मुक्त बनाया.
इस मुहल्ले के लोगों ने भी अपने घर को पॉलिथिन मुक्त बनाने का संकल्प लिया. बाजार जाने के समय घर से थैला ले जाने की आदत डालनी शुरू की गयी. लोग दुकानदारों को पॉलिथिन में नहीं, बल्कि उनके थैले में सामान देने को कहने लगे. इस मुहल्ले में गंदगी नहीं दिखती है. लोग खुद भी अपने और आसपास की जगह को साफ-सुथरा बनाये रखते हैं. मुहल्ले में पर्यावरण को लेकर घरों के आगे पेड़-पौधे भी लगाये गये हैं.
मुहल्ले के राजीव कांत मिश्र ने की थी अभियान की शुरुआत
बोधनाथ मिश्रा लेन जहां पॉलिथिन का प्रयोग नहीं हो, इसके लिए मोहल्ले के लोग करते हैं प्रयास.
प्रभातअपील
आप भी अपने मोहल्ले को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें, प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करें
पर्यावरण को बचाने का लिया संकल्प
पांच साल से इस इस अभियान को चला रहे हैं. तीन साल पहले जेएस एजुकेशन के छात्र-छात्राओं ने इस अभियान को पूरे शहर में चलाया था. अभियान में शहर के गण्यमान्य व आम शहरवासियों ने भी भाग लिया. मेरा मानना है कि अगर पर्यावरण को बचाना है, तो पूरे शहर को पॉलिथिन मुक्त बनाया जाये.
राजीव कांत मिश्रा, शिक्षाविद सह बोधनाथ मिश्र लेन निवासी
हर घर हो पॉलिथिन मुक्त
कोई भी व्यक्ति पर्यावरण के साथ खिलवाड़ नहीं करे और शहर को पॉलिथिन मुक्त होने में अपना सहयोग जरूर करें. हर व्यक्ति के सहयोग से ही पूरा शहर पॉलिथिन मुक्त हो सकता है. बोधनाथ मिश्र लेन को पूरी तरह पॉलिथिन मुक्त रखने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इसमें सभी का प्रयास अपेक्षित है. सभी लोगों के प्रयास के वजह से ही यह मोहल्ला लोगों के लिए उदाहरण है.
राम कुमार मिश्रा, वरीय अधिवक्ता सह बोधनाथ मिश्रा लेन निवासी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें