भागलपुर : अग्रसेन भवन में चार मार्च को होने वाले इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यसमिति चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गयी है. दो गुट में व्यवसायियों के बंटने से चुनाव रोमांचक हो गयी है. प्रत्याशियों को लुभाने के लिए श्रवण बाजोरिया गुट ने देवी बाबू धर्मशाला में घोषणा पत्र जारी किया. इस गुट में शामिल चेंबर के पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल पोद्दार ने बताया कि घोषणा पत्र में 19 घोषणाएं की गयी है.
यदि यह गुट जीत कर अपना पदाधिकारी चुनेगा, तो सबसे पहले चेंबर भवन का लोकार्पण होगा व व्यापारियों के प्रहरी के रूप में काम करेगा. श्रवण बाजोरिया ने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों से मिलकर जनहित से जुड़े मुद्दे पर काम करेंगे. शरद सलारपुरिया ने कहा कि नवगछिया, नाथनगर व अन्य बाजार के व्यवसायियों पर भी समान रूप से ध्यान दिया जायेगा. कुंजबिहारी झुनझुनवाला, पदम कुमार जैन, रोहित झुनझुनवाला,
बलवंत अग्रवाल, नीरज कोटरीवाल ने कहा कि सूचना के अधिकार के तहत व्यवसायियों के लिए चेंबर की ओर से दाखिल किये जायेंगे. बाजार में मूलभूत सुविधा से लेकर अन्य सुविधाओं पर ध्यान दिया जायेगा. व्यापार हित में काम किया जायेगा.