13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली लगने से आठ वर्षीया बच्ची की मौत

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव में गोली लगने से प्रमोद पंडित की आठ वर्षीया बच्ची सोनी कुमारी की मौत होने की सूचना है. परिजन आरोपी के साथ मिल सोनी की लाश को गायब करने का मामला प्रकाश में आ रहा है. देर रात घटना स्थल पर पहुंच कर नवगछिया के अनुमंडल पुलिस […]

नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव में गोली लगने से प्रमोद पंडित की आठ वर्षीया बच्ची सोनी कुमारी की मौत होने की सूचना है. परिजन आरोपी के साथ मिल सोनी की लाश को गायब करने का मामला प्रकाश में आ रहा है. देर रात घटना स्थल पर पहुंच कर नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन और नवगछिया थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुधांशु कुमार ने बालिका की लाश की खोजबीन व छापेमारी की.

इलाज में गये भिखारी भगत और निलेश पंडित को देर रात हिरासत में ले लिया गया था. पुलिस ने कहा कि अगर बच्ची की लाश नहीं मिलती है, तो आरोपी के साथ-साथ परिजनों पर भी साक्ष्य छुपाने की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. जानकारी के अनुसार पकरा के पंडित टोला स्थित प्रमोद पंडित की किराना दुकान में उसकी पुत्री सोनी कुमार खेल रही थी. रात को करीब 7.30 बजे सौ मीटर दूर से बांस को चीरते हुए गोली सोनी के छाती में जा लगी,

जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. परिजनों के स्तर से उसे इलाज के नाम अस्पताल ले जाने की बात कह कर आरोपी पक्षों के साथ गांव से भागलपुर की ओर ले जाया गया. देर रात न तो इलाज कराने साथ गये लोगों से संपर्क हो रहा है और न ही बच्ची का कोई अता पता चल पाया है. पुलिस का कहना है कि बच्ची मर गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि सौ मीटर दूर कैलाश पंडित का पुत्र 16 इंच के थ्रीनट को लहरा रहा था. वह शराब के नशे में था.

इसी क्रम में उसने प्रमोद पंडित की दुकान की ओर गोली चला दी, जो एक बांस के खूंटे और बांस से बने टटिया को छेदते हुए सोनी को जा लगी. सोनी के घर पर उसकी मां एक छोटे बच्ची के साथ अकेली थी. वह घटना के बारे में कुछ नहीं बता पा रही थी. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है. पुलिस को जानकारी दी है कि आरोपी पक्ष पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं.

कहते हैं एसडीपीओ. नवगछिया के एसडीपीओ ने कहा कि देर रात पुलिस बच्ची की लाश खोज रही थी. लाश नहीं मिली, तो आरोपी के साथ साथ परिजनों पर भी साक्ष्य छुपाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. श्री रंजन ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें