भागलपुर : स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ ओमप्रकाश प्रसाद ने कहा कि अद्यतन सर्वे के अनुसार राज्य की महज 4.6 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं की ही प्रसव पूर्व जांच होती है. पूर्ण प्रसव पूर्व जांच के तहत गर्भवती महिलाओं को तीन प्रसव पूर्व गर्भ जांच, टीटी की सूई व 180 आइएफए (आयरन फोलिक एसिड) की गोलियां दी जाती है.
Advertisement
4.6% गर्भवती की होती प्रसव पूर्व जांच
भागलपुर : स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ ओमप्रकाश प्रसाद ने कहा कि अद्यतन सर्वे के अनुसार राज्य की महज 4.6 प्रतिशत गर्भवती महिलाओं की ही प्रसव पूर्व जांच होती है. पूर्ण प्रसव पूर्व जांच के तहत गर्भवती महिलाओं को तीन प्रसव पूर्व गर्भ जांच, टीटी की सूई व 180 आइएफए (आयरन फोलिक एसिड) […]
डॉ प्रसाद क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई भागलपुर के तत्वावधान में होटल सांई इंटरनेशनल में आयोजित सुरक्षित प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा के आकस्मिक मृत्यु की रोकथाम से संबंधित कार्यशाला को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि हम राज्य के सभी महिलाओं को आवश्यक चार गर्भ जांच की सेवाओं को सुनिश्चित ही नहीं करा पा रहे हैं. इसके लिए जरूरी है कि हम अपने-अपने जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव पूर्व सेवाएं मुहैय्या कराने के साथ ही उन्हें प्रसव पूर्व जांच से संबंधित सभी सेवाओं को भी उन तक पहुंचाने का काम करें.
मदर एंड चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम लागू करें : इस अवसर पर राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के एसआरयू से आये डॉ विकास केशरी ने गर्भवती माताओं को सुरक्षित प्रसव कराने के लिए सभी जरूरी तैयारियों से संबंधित पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक भागलपुर प्रमंडल अरूण प्रकाश ने सभी गर्भवती महिलाओं के बारे में जानकारी हासिल करने तथा उन्हें चिह्नित कर एमसीटीएस (मदर एंड चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम) के तहत सूचीबद्ध पर जोर दिया.
श्री प्रकाश ने गर्भवती महिलाओं को सूचीबद्ध करने के बाद उसके प्रसवकाल एवं डिलेवरी के बाद उसके बच्चों की पैदाइश से लेकर पांच साल की उम्र तक दी जाने वाली सारी सेवाएं जिसमें टीकाकरण भी शामिल है, पर विशेष ध्यान देने को कहा. कार्यशाला को जिला नोडल पदाधिकारी मातृ एवं शिशु मृत्यु अनुश्रवण कोषांग डॉ अंजनी कुमार और यूनिसेफ भागलपुर की एसआरसी निगार कौसर ने भी अपने विचार रखे. इसके पूर्व कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य वक्ता डॉ ओमप्रकाश प्रसाद, डॉ विकास
केसरी, अरूण प्रकाश ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement