भागलपुर: रैन-बसेरा की बदहाली और उसके अतिक्रमण की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से छपने के बाद नगर सचिव शेल्टर हाउस का निरीक्षण करेंगे. गुरुवार को नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक में वार्ड 21 के पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने प्रभात खबर में छपी रैन बसेरा की बदहाली की खबर को उठाया.
मेयर दीपक भुवानियां, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, नगर सचिव देवेंद्र सुमन और स्थायी समिति के सदस्यों ने इसे गंभीरता से लिया. बैठक में रैन बसेरा का निरीक्षण कर उसमें सुधार की बात कही गयी.
नगर सचिव देवेंद्र सुमन शुक्रवार को घंटा घर, खंजरपुर, मायागंज और बरारी स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण करेंगे. नगर सचिव ने बताया कि शुक्रवार को वह रैन बसेरा का निरीक्षण करेंगे. उसमें जो सुविधा की जरूरत है उसे निगम द्वारा पूरा किया जायेगा.