आशा व ममता का बकाया मानदेय भुगतान करने का दिया निर्देश
Advertisement
शाहकुंड पीएचसी का सीएस ने किया निरीक्षण
आशा व ममता का बकाया मानदेय भुगतान करने का दिया निर्देश शाहकुंड : शाहकुंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने प्रसव कक्ष, जांच घर, दवा भंडार का भी निरीक्षण किया और मरीजों से मिल रही सुविधा के बारे में पूछताछ की. सीएस ने मरीजों को बेहतर […]
शाहकुंड : शाहकुंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शनिवार को सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने प्रसव कक्ष, जांच घर, दवा भंडार का भी निरीक्षण किया और मरीजों से मिल रही सुविधा के बारे में पूछताछ की. सीएस ने मरीजों को बेहतर भोजन नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने पीएचसी प्रभारी डॉ सुबोध दास को मरीजों को मेनू के अनुसार भोजन व नाश्ता देने तथा पीएचसी में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिये.
उन्होंने आशा व ममता के बकाये मानदेय का भुगतान 28 फरवरी तक करने काे कहा. पिछले डेढ़ साल से पीएचसी में रोगी कल्याण समिति की बैठक नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि हर माह जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करें. उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति की बैठक होने पर पीएचसी में मौजूद कमी की जानकारी मिलती है, साथ ही इसमें सुधार के लिए सुझाव भी प्राप्त होते हैं. डॉ कुमार ने कहा कि पीएचसी में तीन फेज बिजली आपूर्ति के लिए छह माह पूर्व आवेदन दिया गया है, लेकिन विद्युत विभाग ने बिजली उपलब्ध नहीं करायी है. इस कारण पीएचसी को जेनरेटर में प्रत्येक माह एक लाख 20 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं. उन्होंने पीएचसी कर्मियों को भी बेहतर ढंग से ड्यूटी करने की नसीहत दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement