भागलपुर : टीकाकरण के मामले में भागलपुर जिले में 89 प्रतिशत बच्चों का पूर्ण टीकाकरण (फुल इम्युनाइजेशन) हो चुका है जबकि शहरी क्षेत्र में इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी है. यहां पर टीकाकरण की रफ्तार महज 65 प्रतिशत है. इस बाबत जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मनोज चौधरी ने कहा कि शहरी क्षेत्र में बेहतर टीकाकरण हो सके, इसके लिए काेई इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है. इसलिए इसे पूरी तरह से संतृप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है.
इसके तहत भागलपुर की 4.82 लाख शहरी जनसंख्या को कवर करने के लिए नौ और एएनएम की नियुक्ति शहरी क्षेत्र में की गयी है. शहरी क्षेत्र में पहले से ही 11 एएनएम तैनात थी जिसमें से दो मातृत्व अवकाश पर हैं. नौ और मिलने से अब शहरी क्षेत्र में एएनएम की संख्या 18 हो गयी है. श्री चौधरी ने बताया कि इस बार शहर क्षेत्र में पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य 90 प्रतिशत तक लक्ष्य रखा गया है.