शराबबंदी मुहिम में जुटे अधिकारी
Advertisement
अभियान. प्रशासन व पुलिस महकमा एक अप्रैल से होनेवाली शराबबंदी को लेकर सख्त
शराबबंदी मुहिम में जुटे अधिकारी विभिन्न विभाग एक अप्रैल से नयी उत्पाद नीति के लागू होने के बाद शराब बंदी पर अपनी तैयारी कर रहा है. विभाग जिले में 21 शराब की दुकान को लेकर जगह चिह्नित कर रहा है. डीपीएम जीविका और आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से पंचायत में शराब के आदी 13442 लोगों […]
विभिन्न विभाग एक अप्रैल से नयी उत्पाद नीति के लागू होने के बाद शराब बंदी पर अपनी तैयारी कर रहा है. विभाग जिले में 21 शराब की दुकान को लेकर जगह चिह्नित कर रहा है. डीपीएम जीविका और आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से पंचायत में शराब के आदी 13442 लोगों की पहचान की है.
भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने बताया कि पूर्ण शराब बंदी पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं. एक अप्रैल से नयी उत्पाद नीति को लेकर जिले की तैयारी पूरी हाे जायेगी. नशा मुक्ति केेंद्र सहित सीमा पर विशेष चौकसी बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब को लेकर लगातार अभियान चल रहा है और एक अप्रैल के बाद जिस भी थाना अंतर्गत अवैध शराब पकड़ा जायेगा तो संबंधित थानेदार के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
यह हुए काम
मद्यपान निषेध के क्रियाकलाप को देखने के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अमलेंदु कुमार बनाये गये.
झारखंड के सटे सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग की जा रही है.
नदियों में नाव से पेट्रोलिंग करने में बिहार स्टेट वेबरेज कारपोरेशन लिमिटेड वित्तीय मदद करेगा.
विभिन्न विभाग, जीविका के स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी तथा अन्य विभागों के कर्मी शिक्षक, आशा आदि से सहयोग लिया जायेगा.
बिहार स्टेट वेबरेज काॅरपोरेशन विदेशी शराब की दुकान चलायेंगे.
जीरो टोलरेंस पर कार्य जारी
जिला उत्पाद विभाग शराबबंदी को लेकर जीरो टोलेरेंस की नीति पर कार्य कर रहा है. अवैध शराब के धंधे में पकड़े जाने पर उत्पाद विभाग किसी तरह की पैरवी भी नहीं सुनेगा. जिला उत्पाद अधीक्षक विजय शंकर दुबे ने बताया कि एक अप्रैल तक जितने भी जगहों पर अवैध शराब के उत्पादन व बिक्री की सूचना मिलेगी उस पर पूरी तरह से रोक लगायी जायेगी. अभी तक जनवरी में 16 और फरवरी में 45 लोग अवैध शराब धंधे के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
विभाग ने अब तक 17-18 जगहों पर अवैध शराब निर्माण होने की सूची तैयार की है. एक एक कर सभी जगहों पर कार्रवाई होगी. विभाग शराब बंदी को लेकर जीरो टोलेरेंस की नीति पर कार्य कर रहा है. इसके लिए लगातार प्रतिदिन छापेमारी की जा रही है. अब एक अप्रैल से भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में 18 और सुलतानगंज में तीन दुकानों के माध्यम से ही शराब की बिक्री होगी. उत्पाद विभाग के पदाधिकारी झारखंड सीमा क्षेत्र में भी लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. किसी भी कीमत पर बाहर से अवैध शराब भाागलपुर नहीं आने दी जायेगी.
अब शराब न पीयेंगे, पूरा जीवन जीयेंगे
डीडीसी अमित कुमार ने गुरुवार को डीआरडीए परिसर में पूर्ण शराब बंदी को लेकर शपथ दिलवायी. परिसर में आयोजित रंगारंग नुक्कड़ नाटक के आयोजन के दौरान लोगों से शराब बंदी में सहयोग का आह्वान किया गया. डीडीसी और डीइओ ने प्रचार रथ को रवाना किया. इसमें नारे लिखे हैं अब शराब न पीयूंगा, पूरा जीवन जीयूंगा.
31 मार्च तक प्रचार रथ 242 पंचायत में जाकर नुक्कड़ नाटक करेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी फूलबाबु चौधरी ने बताया कि शराब मुक्त बिहार के लिए शेड्यूल बनाया गया है. तीन अलग-अलग बैच में 36 कलाकार नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक करेंगे.मौके पर कार्यक्रम समन्वयक अरविंद कुमार व सहायक कार्यक्रम सहायक शैलेंद्र कुमार भी उपस्थित थे.
27 फरवरी को प्रधान सचिव करेंगे समीक्षा. निबंधन, उत्पाद और मद्द निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक की समीक्षा 27 फरवरी को होगी. इसमें सभी लाइन डिपार्टमेंट (उत्पाद विभाग, बिहार स्टेट वेबरेज, शिक्षा विभाग ) के पदाधिकारियों व नोडल अफसर के साथ प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement