11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समीक्षा बैठक . गृहरक्षा वाहिनी व अग्निशमन के डीजी पीएन राय ने दिया निर्देश

अब आप के घर आयेगी अग्निशमन टीम डीआरडीए सभागार में बुधवार को आग से सुरक्षा व जागरूकता को लेकर बैठक हुई. इसमें होमगार्ड व अग्निशमन के डीजी ने आग लगने पर सुरक्षा और जागरूकता को लेकर कई निर्देश दिये. भागलपुर : अब आप सिर्फ आग लगने पर आग बुझाने के लिए ही कार्य नहीं करेंगे, […]

अब आप के घर आयेगी अग्निशमन टीम

डीआरडीए सभागार में बुधवार को आग से सुरक्षा व जागरूकता को लेकर बैठक हुई. इसमें होमगार्ड व अग्निशमन के डीजी ने आग लगने पर सुरक्षा और जागरूकता को लेकर कई निर्देश दिये.
भागलपुर : अब आप सिर्फ आग लगने पर आग बुझाने के लिए ही कार्य नहीं करेंगे, बल्कि आग लगने से बचाव और आग लगने पर लोगों को उन्हें सुरक्षा की जानकारी भी प्रदान करेंगे. इसके लिए आपको हर सप्ताह अपने क्षेत्र के बड़े बिल्डिंग, स्कूल-कॉलेजों, मॉल, सिनेमाघरों, बाजारों और गांवों में जाकर पब्लिक के साथ मिल कर मॉक ड्रिल करना है.
ये बातें होमगार्ड व अग्निशमन के महानिदेशक सह महासमादेष्टा पीएन राय ने बुधवार को डीआरडीए भवन में आयोजित समीक्षा बैठक कार्यक्रम के दौरान कही. कार्यक्रम में जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, नये डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा व एसएसपी विवेक कुमार, प्रमंडलीय समादेष्टा पवन कुमार सिंह के अलावा शहर के व्यवसायी, शांति समिति सदस्य, समाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग शरीक हुए थे. सबने अग्निशमन सुरक्षा पर अपने अपने विचार व्यक्त किये. इसके पूर्व सर्किट हाउस में अग्निशमन सेवा व गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने डीजी को पुलिस बैंड के धुन के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया. यहां प्रमंडलीय समादेष्टा पवन कुमार सिंह व जीयो के अध्यक्ष व महादेव सिंह कॉलेज के प्राचार्य केडी प्रभात ने डीजी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.
अभी से शुरू करें तैयारी : डीएम.डीआरडीए में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि आग लगने का समय मुख्यत: मार्च से मई तक होता है. लिहाजा अभी से ही अग्नि सुरक्षा की तैयारी आवश्यक है. हमारे शहर की गलियां काफी तंग हैं. लोगों ने इन गलियों व मुख्य सड़क पर अतिक्रमण कर रखा है. यदि अभी से इसके बारे नहीं सोचा गया तो बड़ी घटना होने पर जान माल की काफी क्षति हो सकती है.
अग्निशमन सेवा को अपनी सेवा समझें : डीआइजी. भागलपुर के नये डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारे यहां के अग्निशमन कर्मी प्रशिक्षित नहीं हैं. इनके पास नयी तकनीक, गाड़ी, पंप, बोरिंग आदि की कमी है. ऐसे में आपको स्वयं निर्णय लेना पड़ेगा. अग्निकांड में आपकी भूमिका होनी चाहिए. अग्निशमन सेवा को अपनी सेवा समझिये.
बिल्डिंग बॉयलॉज का करें पालन : एसएसपी. वरीय आरक्षी अधीक्षक विवेक कुमार ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम का मकसद ही है आपदा से होनेवाली क्षति को कम करना और बचाव के उपाय बताना है. आम लोग जब तक आग पर काबू पाने पर नहीं सोचेंगे, तब तक सिर्फ अग्निशमन सेवा के सहारे अग्निशमन सुरक्षा संभव नहीं है. बिल्डिंग निर्माण के पहले बिहार बिल्डिंग बायलॉज का पालन करें.
किसने क्या कहा : एजाज अली रोज ने शहर में तंग गलियों में आग बुझाने के लिए छोटी अग्निशमन गाड़ी की आवश्यकता जतायी. चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष शैलेंद्र सर्राफ ने कहा कि लोगों में जागरूकता की कमी है. सड़क से अतिक्रमण हटाने का प्रयास हो. इसमें चेंबर ऑफ कामर्स बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगा. शंकर राय ने कहा अधिक से अधिक लोगों को फायर बुझाने वाल सिलेंडर रियायती दर उपलब्ध करायी जाये और उसके रिफिलिंग की व्यवस्था हो.
महबूब आलम ने प्रत्येक वार्ड में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने का सुझाव दिया. अशोक यादव ने कहा कि नगर निगम नक्शा पास कर देता है, लेकिन निर्माण नहीं देखता है. वे आग्निशमन सुरक्षा के लिए अतिक्रमण हटाने में प्रशासन को पूरा-पूरा सहयोग करेंगे. केंद्रीय विषहरी पूजा समिति सदस्य प्रदीप कुमार ने कहा अग्निशमन सुरक्षा के लिए गांव में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें