पंचायत चुनाव को लेकर बीडीओ ने की समीक्षा बैठक
Advertisement
पक्षपातपूर्ण आचरण पर होगी सख्त कार्रवाई
पंचायत चुनाव को लेकर बीडीओ ने की समीक्षा बैठक पीरपैंती : स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी ग्राम पंचायत व कचहरी चुनाव को लेकर कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. आर्दश आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन, चुनाव कार्य में बाधा पहुंचाने की आशंका वाले तत्वों पर […]
पीरपैंती : स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी ग्राम पंचायत व कचहरी चुनाव को लेकर कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी. आर्दश आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन, चुनाव कार्य में बाधा पहुंचाने की आशंका वाले तत्वों पर 107 की कार्रवाई करने, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने, विभिन्न प्रकार के कोषांगों का गठन, नामांकन के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना, नाजिर रशीद की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी. मौके पर उपस्थित सीआरसी को बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने ग्रामीण आवास सहायकों को चुनाव के दौरान निष्ठा का पालन करने तथा किसी प्रत्याशी के घर नहीं जाने की हिदायत दी. उन्होंने उपस्थित प्रखंड कर्मियों सहित सीआरसी, आवास सहायकों से कहा कि पक्षपातपूर्ण आचरण पर सख्त कार्रवाई होगी.
सीमा क्षेत्र की सौंपी सूची : झारखंड क्षेत्र से सटे स्थानों को चिह्नत कर उसकी सूची बीडीओ राकेश गुप्ता द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को प्रेषित कर दी है. मैनावाड़ी मिर्जाचौकी के पास, राजगांव अराजी पंचायत के भगइया जाने वाली सड़क, प्यालापुर चौराहा, बाराहाट एवं शिवनारायणपुर शामिल है. निष्पक्ष एवं स्वच्छ चुनाव कराने के लिए 30 सूत्री एजेंडे की सूची भी भेजी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement