बिहपुर : प्रखंड की लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के गौरीपुर बूथ संख्या 157 के मतदाताओं ने बुधवार को बूथ स्थानांतरण का अंदेशा जताते हुए पंचायत में विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि अगर बूथ स्थानांतरित किया गया, तो वोट बहिष्कार व चक्का जाम किया जयोगा. लोगों का कहना था कि पंचायत के दबंग के प्रभाव में बूथ को सामुदायिक भवन से हटा कर 500 मीटर दूर उच्च विद्यालय, लत्तीपुर किया जा रहा है.
यह विद्यालय खरीक प्रखंड के उस्मानपुर मौजा में है. बूथ संख्या 157 में 500 से अधिक वोटर हैं. इनमें से 300 इसी वार्ड के हैं. बूथ बदलने से वृद्ध व महिलाओं को काफी परेशानी होगी. लोगों का कहना था कि 15 वर्षों से हमलोग सामुदायिक भवन स्थित बूथ में मतदान करते आ रहे हैं. इसलिए बूथ को यथावत रखा जाये. मौके पर नितेश चौधरी, हरि ठाकुर, सीमा देवी, विद्याधर ठाकुर, सावित्री देवी, भगवती देवी, शोभाकांत ठाकुर के अलावा बड़ी संख्या में महिला व पुरुष वोटर थे. लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन निर्वाचन आयोग, पटना समेत डीएम व एसडीओ को सौंपकर वार्ड नंबर सात स्थित बूथ को सामुदायिक भवन में ही यथावत रहने देने की मांग की है.