भागलपुर: भागलपुर सिनेमा के सौ साल उमंग व उल्लास के साथ मना रहा है. भारतीय सिनेमा के स्वर्णिम सफर में भागलपुर भी शुरू से ही हमसफर रहा है. यह दौर आज भी जारी है. इसके राहगीर हैं जो भारतीय सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित हुए हैं. बात अशोक कुमार की हो या किशोर कुमार की हो या देवदास की कहानी की.
बांग्ला साहित्यकार कवि रवींद्र नाथ टैगोर ने भी अपनी अनुपम कृति गीतांजलि की कुछ पक्तियों को यहीं लिखा था. वहीं आज भी कई सितारे इस अंग की धरती से निकल कर अपना मुकाम बना रहे हैं. इसमें कई ऐसे कलाकार हैं जो पर्दे के पीछे रह कर अपनी भागीदारी भारतीय सिनेमा को दे रहे हैं. इसमें ना सिर्फ अभिनय बल्कि गायन का क्षेत्र भी शामिल है. गायिकी में भागलपुर की तोरशा सरकार, अभिनय के क्षेत्र में विजय शुक्ला व नेहा शर्मा का नाम हो. कितने और नाम इस लिस्ट में शामिल होने को हैं.
भारतीय सिनेमा किशोर कुमार को नहीं भूल सकता है. उनकी गायकी और अनुपम अदा के कायल आज के युवा भी हैं. भागलपुर के लिए यह गर्व की बात है कि आज यहां के कलाकार भारतीय सिने जगत में परचम लहरा रहे हैं.इसमें नाम इकबाल दुर्रानी का आता है. इकबाल दुर्रानी फिल्म फूल और कांटे का स्क्रिप्ट लिख चुके हैं. साथ ही ‘धरती पुत्र’नाम की फिल्म का निर्माण किया था.
वहीं एक्टर सलिल सुधाकर, राजीव रंजन दास(डायरेक्टर), अजय आनंद(डायरेक्टर), राजेश मिश्र(एक्टर) की भूमिका सराहनीय है. इस फेहरिस्त में बाल कलाकारों की भागीदारी भी बढ़ रही है.सीरियल परिचय में जुड़वा बाल कलाकार की भूमिका निभाने वाले अनमोल ज्योतिर व अपूर्व ज्योतिर का ननिहाल भागलपुर ही है. एकता कपूर के सीरियल परिचय में के लिए जब जुड़वां बाल कलाकार की तलाश की जा रही थी तो इन दोनों का चयन हो गया. महज 11 साल की उम्र में ही ये कई मुकाम गढ़ रहे हैं. परिचय सीरियल इनका पहला ब्रेक था. इन दोनों को मंदार पर्यटन का ब्रांड अंबेसेडर बनाया गया है.
वहीं प्रशांत झा भागलपुर का एक उभरता नाम बनने जा रहा है. कई सीरियल में भूमिका निभा चुके प्रशांत की आने वाली फिल्म ‘आदत से मजबूर’ व ‘दशहरा’ आने वाली है जिसमें प्रवीण डबास साथ हैं. इसके अलावा भागलपुरी अम्मा स्वस्ति नित्या भी छोटे पर्दे का जाना पहचाना नाम है. आने वाले समय में अगर ये बच्चे बड़े परदे के रुपहले स्क्रीन पर दिखाई दें तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.