भागलपुर: गांधी शांति प्रतिष्ठान में बाल सखा पटना एवं परिधि भागलपुर की ओर से बाल अधिकार अधिनियम 2000 पर सेमिनार आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता चांद बहन ने की. वक्त ाओं ने बच्चों से संबंधित समस्या के बारे में चर्चा की.
वक्ताओं ने कहा कि आज भी बड़ी संख्या में ऐसे बच्चे जेल में बंद हैं, जिन पर किसी तरह का केस मुकदमा नहीं है. थाना स्तर पर बाल कल्याण पदाधिकारी नियुक्त कर दी गयी है, उन्हें किशोर न्याय संबंधी जानकारी नहीं है. इस मामले में सरकारी स्तर पर पहल की जरूरत है.
इस मौके पर संयोजक सनत सिन्हा, जितेंद्र कुमार, उज्जवल कुमार दत्ता, परिधि के निदेशक उदय, डॉ फारूक अली, प्रकाश चंद्र गुप्ता, अधिवक्ता सीके घोष, प्रकाश पासवान, मधुकर चंद चंदन, कपिलदेव कृपाला, वासुदेव भाई, वर्षा, विक्रम, ललन, राहुल, अभलेश कुमार आदि उपस्थित थे.