Advertisement
कोई अधिकारी बन फोन पर सूचना मांगे, तो रहें सतर्क
भागलपुर : अगर आप सेंट्रल या स्टेट गवर्नमेंट सर्विस में ए या बी क्लास के अधिकारी या सी तृतीय श्रेणी के कर्मचारी हैं. आपके पास डिफेंस सर्विस के किसी अधिकारी का कॉल आये, आपका हाल पूछे और बात-बात में कोई महत्वपूर्ण सूचना के बारे में पूछ बैठे तो सतर्क हो जाइयेगा. वह कॉल पाकिस्तान इंटेलिजेंस […]
भागलपुर : अगर आप सेंट्रल या स्टेट गवर्नमेंट सर्विस में ए या बी क्लास के अधिकारी या सी तृतीय श्रेणी के कर्मचारी हैं. आपके पास डिफेंस सर्विस के किसी अधिकारी का कॉल आये, आपका हाल पूछे और बात-बात में कोई महत्वपूर्ण सूचना के बारे में पूछ बैठे तो सतर्क हो जाइयेगा. वह कॉल पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआइओ) से हो सकता है. अापके द्वारा दी गयी सूचना देश की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है. ऐसी बातें सामने आ रही हैं. पटना स्थित स्पेशल ब्रांच के एसपी ने राज्य के सभी डीएम, सभी जोनल आइजी और रेंज डीआइजी को पत्र लिख कर अलर्ट जारी किया है. एसबी के एसपी ने 15 फरवरी को पत्र लिखा है. 18 फरवरी को सभी थानाध्यक्षों को पत्र लिख कर सतर्क रहने को कहा गया है.
बातों में फंसाते हैं फिर मांगते हैं सूचना : पत्र में कहा गया है कि सरकारी कार्यालयों में कॉल करने वाले एक्सपर्ट होते हैं. वे कुछ देर तक बात कर विश्वास जीतने की कोशिश करते हैं. उन्हें इंडियन डिफेंस से संबंधित कुछ जानकारी होती है जो वे शेयर करते हैं. ऐसा कर वे यह बताने की कोशिश करते हैं कि वे सही में डिफेंस अधिकारी हैं. पीआइओ द्वारा सेंसेटिव ऑर्गेनाइजेशन की सूचना एकत्रित की जा रही है. इंडियन डिफेंस और इंटेलिजेंस की महत्वपूर्ण सूचना एकत्रित करने को देश की सुरक्षा के लिए चुनौती बताया गया है. स्पेशल ब्रांच के एसपी द्वारा अलर्ट जारी करने के बाद सिटी एसपी ने शहरी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को पत्र की प्रति भेज कर सतर्क किया है.
भारतीय नंबर से आ रहे कॉल
स्पेशल ब्रांच के एसपी द्वारा भेजे गये पत्र में लिखा है कि कॉल भारत के नंबर से आ रहे हैं जो चिंता का विषय है. भारतीय नंबर से कॉल आने की वजह से उनके जाल में फंसने की संभावना काफी बढ़ जाती है. ये नंबर मोबाइल के साथ ही लैंडलाइन के होते हैं. तकनीकी का इस्तेमाल कर ऐसा किये जाने की आशंका है.
स्पेशल ब्रांच से पत्र मिला है जिसमें पीआइओ से कॉल किये जाने की बात कही गयी है. सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है. इस तरह के कॉल आने पर किसी तरह की सूचना नहीं देने को लेकर अलर्ट कर दिया गया है.
विवेक कुमार, एसएसपी भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement