Advertisement
छात्र संगठनों ने किया सीनेट की बैठक का विरोध
भागलपुर. छात्रों के विभिन्न संगठनों ने सीनेट की वार्षिक बैठक का विरोध मारवाड़ी कालेज के समीप स्थित विवि के द्वार पर किया. बिहार प्रदेश छात्र लोक समता पार्टी के समक्ष हुए धरने की अध्यक्षता रालोसपा विवि के अध्यक्ष शिशिर रंजन ने की. धरने के जरिये विवि प्रशासन से सात सूत्री मांगों को पूरा करने की […]
भागलपुर. छात्रों के विभिन्न संगठनों ने सीनेट की वार्षिक बैठक का विरोध मारवाड़ी कालेज के समीप स्थित विवि के द्वार पर किया. बिहार प्रदेश छात्र लोक समता पार्टी के समक्ष हुए धरने की अध्यक्षता रालोसपा विवि के अध्यक्ष शिशिर रंजन ने की. धरने के जरिये विवि प्रशासन से सात सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की. मौके पर छात्र लोक समता के महानगर अध्यक्ष राजेश कुमार राजा, चंदन कुमार राय, रंजन रवि, मुकेश यादव, अमित कुमार झा आदि मौजूद थे.
वाइवीवीपी ने भी किया सीनेट की बैठक का विरोध : युवा विद्यार्थी विकास परिषद के विवि अध्यक्ष रवि कुशवाहा, कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष कुशवाहा की अगुवाई में विवि में आयोजित सीनेट की बैठक का विरोध किया गया. परिषद ने अपनी छह सूत्री मांगे माने जाने की मांग की. मौके पर मोहित जैन, अमित शेखर, सावन यादव, राहुल सिंह, सुमित रजक, अक्षय कुमार, प्रीतम साह, पीके राणा, अमरजीत, शिव पूजन यादव, शैलेंद्र, अमित, रोशन सिंह, सिंटू आदि मौजूद थे.
राकांपा ने लगाया मारवाड़ी कालेज के समक्ष सीनेट : विश्वविद्यालय प्रशासन के सीनेट की बैठक का विरोध करते हुए विश्वविद्यालय राष्ट्रवादी छात्र कांग्रेस ने मारवाड़ी कालेज के सामने ही सीनेट की बैठक की. मौके पर छात्र राकांपा के विवि अध्यक्ष रंजन कुमार रवि, मुकेश यादव, गौतम गुरु, धर्मराज सिंह ने अपनी-अपनी बात रखी.
आइसा ने भी किया सीनेट की बैठक का विरोध: विभिन्न मुद्दों को लेकर आल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) ने सीनेट की बैठक का विरोध करते हुए मारवाड़ी काॅलेज गेट पर प्रदर्शन किया. इस अवसर पर आइसा के राज्य परिषद सदस्य प्रवीण कुशवाहा, मृत्युंजय, रूपेश यादव, ब्रजेश, प्रियरंजन झा, राजीव निषाद, अमन, अभिषेक, गौतम, नंदलाल, आलोक, परवेज, शेखर, जितेंद्र व छोटू आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement