पैन इंडिया : की ओर से शहर के विभिन्न मुख्य मार्ग पर गड्ढे कर पाइप लाइन सुधारा जा रहा है. पाइप लाइन सुधारने के तरीका को कोई भी एक बार देखेगा, तो हैरत में पड़ जायेगा. पैन इंडिया के कर्मचारियों द्वारा पाइप लाइन के लिकेज को दुरुस्त करने की बजाय रस्सी व ट्यूब बांधकर सुधारा जा रहा है,
यही कारण है कि एक ही जगह बार-बार लिकेज हो जाता है. एक ही जगह बार-बार गड्ढे करने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महात्मा गांधी पथ हो, बूढ़ानाथ चौक, तिलकामांझी चौक हो या घंटाघर चौक ही क्यों नहीं हो. यह क्षेत्र व्यवस्ततम है, जहां से रोजाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है. सैकड़ों गाड़ियां गुजरती है. इससे हमेशा दुर्घटना का डर बना रहता है.