कहलगांव : सोनी का ऑपरेशन कराने साथ गये उसके दोस्त रोशन जायसवाल ने बताया कि ऑपरेशन थियेटर से निकले के बाद मैं और सोनी की पत्नी संजना देवी बेहोश सोनी के शरीर पर तेल लगा रहे थे. 10:30 से 12 बजे तक लगातार मालिश करने के बाद भी जब उसे होश नहीं आया, तो मैने […]
कहलगांव : सोनी का ऑपरेशन कराने साथ गये उसके दोस्त रोशन जायसवाल ने बताया कि ऑपरेशन थियेटर से निकले के बाद मैं और सोनी की पत्नी संजना देवी बेहोश सोनी के शरीर पर तेल लगा रहे थे. 10:30 से 12 बजे तक लगातार मालिश करने के बाद भी जब उसे होश नहीं आया, तो मैने डॉक्टर को बुलाने के लिए उनकी पत्नी को कहा. कई बार कहने के बाद भी डाॅक्टर सोनी को देखने नहीं आये. इस दौरान अनुमंडल अस्पताल के ही डॉ एनके सिंह दो बार सोनी को देखने आये.
मर चुके सोनी को स्लाइन व ऑक्सीजन लगा कर वह भी चले गये. सोनी की पत्नी और उसके बड़े भाई महेश ने कहा कि उसकी मौत ऑपरेशन थियेटर में ही हो चुकी थी. घटना के बाद से डॉक्टर गायब हैं और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ है. इसलिए उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
पापा को बोलो न बेटा उठने
सोनी की पत्नी संजना देवी पति से लिपट दहाड़ मार कर रो रही है. अपने दो छोटे बेटे मंगल व अंकित तथा सबसे छोटी बेटी माही से वह कहती है पापा को बोलो न बेटा उठने. उनके बिना हम अब कैसे रहेंगे. मंगल, अंकित व माही का भी रो-रो कर बुरा हाल है. बड़ा भाई महेश भी दहाड़ मार कर रो रहा है.
पान की दुकान चलाता था सोनी : सोनी पुराना बाजार चौक पर पान की छोटी सी दूकान चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी. घटना के समय उसके तीनों बच्चे शहर स्थित केरेबियन प्रिपेट्री स्कूल में परीक्षा दे रहे थे. सोनी की मौत के बाद दोपहर बाद दो बजे बच्चों को स्कूल से सोनी के दोस्तों ने लाया. पापा का शव देख बच्चे बिलख उठे.