29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड्डू हत्याकांड का विरोध. हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से भाजपा का आंदोलन

भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व विधायक नवगछिया : गुड्डू सिंह की हत्या के विराेध में और हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बिहपुर के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र बुधवार को नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सामने दोदिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गये. पूर्व विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार में दहशत व्याप्त […]

भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व विधायक

नवगछिया : गुड्डू सिंह की हत्या के विराेध में और हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बिहपुर के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र बुधवार को नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सामने दोदिवसीय भूख हड़ताल पर बैठ गये. पूर्व विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार में दहशत व्याप्त है. भय के कारण परिजन मृतक का संस्कार करने में भी डर रहे हैं. इसलिए सबसे पहले कहापुर में पीड़ित परिवार व वहां के लोगों को सुरक्षा मिले. उन्होंने कहा कि जिस अपराधी ने घटना को अंजाम दिया है वह भी उसी गांव का है. मृतक के परिजनों को धमकी दी जा रही है. लेकिन, अब तक नवगछिया के एसपी व एसडीपीओ ने अपरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोई आश्वासन तक नहीं दिया है.
पूर्व विधायक ने अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करने, मृतक के आश्रितों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने और तत्काल मिलने वाला अनुदान देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आमरण अनशन किया जायेगा. मौके पर पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद कुमार मंडल, सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल, चंद्रकिशोर शर्मा, विभाष प्रसाद सिंह, राकेश चौधरी, मुकेश राणा, गुलाबी सिंह, डबलू मंडल, आलोक सिंह, नवीन कुमार चुन्नू विजय चौधरी, अरुण चौधरी, कुमार गौरव, मनोज कुमार सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें