सरस्वती पूजा के दौरान भी हुआ था विवाद
Advertisement
थाना पहुंचे दोनों पक्षों के लोग, हुई सुलह
सरस्वती पूजा के दौरान भी हुआ था विवाद बिहपुर : नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर में सरस्वती पूजा के दौरान हुआ विवाद मंगलवार को समाप्त हो गया था, लेकिन बुधवार को एक बार फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. यह अफवाह भी फैली कि एक पक्ष द्वारा चलायी गयी और महिला के साथ मारपीट की […]
बिहपुर : नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर में सरस्वती पूजा के दौरान हुआ विवाद मंगलवार को समाप्त हो गया था, लेकिन बुधवार को एक बार फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने हो गये. यह अफवाह भी फैली कि एक पक्ष द्वारा चलायी गयी और महिला के साथ मारपीट की गयी.
एक पक्ष के दीपक उर्फ डबलू चौधरी व दूसरे पक्ष के संजय सिंह, मुकेश सिंह व बुलबुल देवी सहित दर्जनों ग्रामीण शिकायत दर्ज कराने थाना पहुंचे. दोनों पक्षों से थानाध्यक्ष राजेश शरण ने मामले की जानकारी ली. गोली चलने की बात गलत निकली. दोनों पक्ष मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने पर अड़े थे. बाद में दोनों पक्ष सुलह करने को राजी हो गये.
थाना में दोनो पक्षों ने सुलहनामे पर हस्ताक्षर किये. मौके पर एसआइ दिनेश्वर प्रसाद सिंह, कामेश्वर सिंह, एएसआइ राजेंद्र प्रसाद यादव के अलावा भ्रमरपुर के बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. बता दें कि मंगलवार को विवाद की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी और मामला शांत कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement