हर शनिवार को पदाधिकारी की टीम करेगी औचक निरीक्षण
Advertisement
वरीय पदाधिकारी करेंगे मनरेगा की जांच
हर शनिवार को पदाधिकारी की टीम करेगी औचक निरीक्षण मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी व पीआरएस भी होंगे मौजूद भागलपुर : डीडीसी अमित कुमार ने मनरेगा की जमीनी पड़ताल करने के लिए जिला के वरीय पदाधिकारी (एसडीसी) से जांच कराने का फैसला किया है. प्रत्येक शनिवार को प्रखंड के दौरे में वरीय पदाधिकारी वहां के मनरेगा […]
मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी व पीआरएस भी होंगे मौजूद
भागलपुर : डीडीसी अमित कुमार ने मनरेगा की जमीनी पड़ताल करने के लिए जिला के वरीय पदाधिकारी (एसडीसी) से जांच कराने का फैसला किया है. प्रत्येक शनिवार को प्रखंड के दौरे में वरीय पदाधिकारी वहां के मनरेगा के काम का औचक निरीक्षण करेंगे.
इसके लिए शनिवार को ही वरीय पदाधिकारी के पास संबंधित प्रखंड के पंचायत का ब्योरा मिलेगा. वरीय पदाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी और पंचायत रोजगार सेवक भी साथ होंगे. उनके द्वारा काम के बारे में रिपोर्ट दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि जिले में मनरेगा योजना का सामाजिक अंकेक्षण (सोशल ऑडिट) हो गया है और वर्ष 2014-15 की सोशल ऑडिट रिपोर्ट भेज दी गयी है. इस रिपोर्ट को भी वरीय पदाधिकारी की जांच में शामिल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत कुछ विकास कार्यों की जांच करने का निर्णय वरीय पदाधिकारी द्वारा मौके पर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement