11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाश झा ने थानों को भेजी ”जय गंगाजल” के ट्रेलर की डीवीडी

समाज और पुलिस के वर्तमान संबंधाें पर बनी है फिल्म प्रकाश झा ने लिखा पुलिस को समाज में वह सम्मान नहीं जिसकी वह हकदार फिल्म बनाने का मकसद पुलिस तंत्र के प्रति समाज की असंवेदनशीलता भागलपुर : बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर निर्देशक प्रकाश झा ने अपनी नयी फिल्म ‘जय गंगाजल’ के प्रचार के लिए एक […]

समाज और पुलिस के वर्तमान संबंधाें पर बनी है फिल्म

प्रकाश झा ने लिखा पुलिस को समाज में वह सम्मान नहीं जिसकी वह हकदार
फिल्म बनाने का मकसद पुलिस तंत्र के प्रति समाज की असंवेदनशीलता
भागलपुर : बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर निर्देशक प्रकाश झा ने अपनी नयी फिल्म ‘जय गंगाजल’ के प्रचार के लिए एक नया फंडा अपनाया है. उन्होंने सभी थानों को अपनी अगली फिल्म जय गंगाजल के ट्रेलर का डीवीडी भेजा है आैर साथ में एक पत्र भी भेजा है. समाज और वर्तमान पुलिस तंत्र के संबंधों पर आधारित इस फिल्म की झलक वे पुलिस अधिकारियों को दिखाना चाहते हैं. उन्होंने अपने पत्र में जय गंगाजल फिल्म बनाने का कारण फिल्म से समाज में जो
प्रकाश झा ने …
संदेश देना चाहते हैं उसका जिक्र किया है.
पुलिस तंत्र के प्रति संवदेशनशील हो समाज : प्रकाश झा ने थाना प्रभारी के नाम भेजे अपने पत्र में लिखा है कि उनके मन में पुलिस विभाग के प्रति हमेशा से बहुत आदर रहा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि पुलिस जिस सम्मान की हकदार है, वह उसे नहीं मिलता है. पुलिसकर्मियों की परेशानी पर उन्होंने कहा है कि वे प्रतिदिन समस्याओं से जूझ रहे हैं. पुलिस तंत्र के प्रति समाज संवेदनशील बने. समाज में पुलिस के प्रयासों की आलोचना और अनदेखी को देख कर उन्हें बहुत दुख होता है.
हम छुट्टी पर होते हैं तो वे ड्यूटी पर तैनात रहते हैं : प्रकाश झा ने अपने पत्र में लिखा है कि जब लोग घरों में छुट्टियां मना रहे होते हैं तब पुलिस ड्यूटी पर तैनात रहती है. पुलिसवाले के परिजनों को यह भी पता नहीं होता कि वे ड्यूटी से कब लौटेंगे. सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों में काम करनेवाली पुलिस के प्रयास को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश करने की बात उन्होंने लिखी है.
इसलिए इस मुद्दे पर बनाते हैं फिल्म : प्रकाश झा ने अपने पत्र में लिखा है कि वे सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाते आये हैं. 13 साल पहले बनायी फिल्म गंगाजल में पुलिस को विभिन्न पहलुओं पर चुनौतियों का सामना करते दिखाया गया है. फिर से वे इसी मुद्दे पर फिल्म लेकर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि उनकी इस फिल्म में समाज और पुलिस के वर्तमान संबंध को दर्शाते हुए यह दिखाया गया है कि किस तरह असंवैधानिक शक्तियों के चलते पुलिस विभाग अपनी स्वच्छ छवि समाज में स्थापित करने में अक्षम है. उन्होंने जय गंगाजल को पुलिस को सादर समर्पित किया है.
थानाें को भेजे गये फिल्म के ट्रेलर की डीवीडी के साथ एक पत्र भेजा है. फिल्म जय गंगाजल समाज और पुलिस तंत्र के वर्तमान संबंधों पर आधारित है. पुलिस जिस तरह कठिन परिस्थितियों में भी समाज की सुरक्षा में लगी रहती है, वह सराहनीय है. आम लोगों को पुलिस के प्रति संवेदनशील होना चाहिए. लोग उनकी परेशानियों को समझें और उनके प्रति संवेदनशील बनें यही मैं चाहता हूं.
प्रकाश झा, फिल्म निर्देशक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें