भागलपुर : कल तक शहर व गांव में जिन बेटियों को सुरक्षा की जरूरत थी. आज वह बिहार पुलिस एकेडमी के महत्वपूर्ण संस्थान नाथनगर सीटीएस की सुरक्षा की कमान संभाल रही है. सिपाही प्रशिक्षण केंद्र के हर महत्वपूर्ण स्थानों पर इनकी ड्यूटी लगायी गयी है. आरक्षी गेट, मैगजीन, कार्यालय, बैरक, परेड मैदान, महत्वपूर्ण भवनों व रास्तों पर चार-पांच की संख्या में महिला प्रशिक्षुओं को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है.
आरक्षी गेट पर तैनात महिला प्रशिक्षु परिसर में आनेवाले लोगों को पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही प्रवेश करने दे रही हैं. ऐसा करने के लिए सीटीएस प्रशासन की ओर से उनको निर्देश मिला है. ये इतनी सक्रिय हैं कि साथी महिला प्रशिक्षुओं को भी बाहर आने के कारण पूछने के बाद ही आने-जाने दे रही है.