11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरठ के निर्दोष बने दंगल के विजेता

घोघा : घोघा बाजार स्थित सरस्वती नाट्य कला मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती में मेरठ के निर्दोष पहलवान को विजेता घोषित किया गया. तीन दिनों तक चले आखड़े में 125 जोड़ी पहलवानों ने दावं दिखाये. विजेता को सरस्वती नाट्य कला परिषद द्वारा 21,200 रुपये नकद व ट्राॅफी मेला के अध्यक्ष प्रताप यादव ने […]

घोघा : घोघा बाजार स्थित सरस्वती नाट्य कला मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय कुश्ती में मेरठ के निर्दोष पहलवान को विजेता घोषित किया गया. तीन दिनों तक चले आखड़े में 125 जोड़ी पहलवानों ने दावं दिखाये. विजेता को सरस्वती नाट्य कला परिषद द्वारा 21,200 रुपये नकद व ट्राॅफी मेला के अध्यक्ष प्रताप यादव ने दिया.

दूसरा पुरस्कार मुगलसराय के सुरेंद्र यादव को प्रोपेल इंटरनेशनल स्कूल द्वारा दिया गया. उसे 10,200 रुपये नकद रेफरी नवल किशोर दुबे द्वारा दिया गया. तीसरा पुरस्कार बनारस के राजन पहलवान को दिया गया. घोघा पंचायत की मुखिया शांति देवी द्वारा 6200 रुपये गजेंद्र नारायण दुबे के हाथो दिये गये. इनके अलावा 25 पहलवानों को पीरपैंती के विधायक रामविलास पासवान के हाथो सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इन्हें मेडल के साथ एक-एक हजार रुपये दिये गये.

रेफरी शत्रुघ्न यादव, पंकज दुबे, कमला सिंह, मनोहर ठाकुर थे. पप्पू यादव, बबलू यादव, लक्ष्मण यादव कमेंट्री कर रहे थे. आयोजन को सफल बनाने में रामदेव चौधरी, मनोज चौधरी, अजय यादव, चंदन दुबे, मनकु पाठक, पार्थ कृष्ण, बंटी यादव, राहुल उपाध्याय आदि लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें