डेढ़ घंटे तक रही जाम ही स्थिति
Advertisement
ट्रक चालकों ने वन वे की उड़ा दी धज्जी
डेढ़ घंटे तक रही जाम ही स्थिति कहलगांव : जाम से निजात के लिए कहलगांव अनुमंडल प्रशासन द्वारा एनएच 80 पर लगायी गयी वन वे ट्रैफिक व्यवस्था की ट्रक चालकों ने रविवार को धज्जी उड़ा दी. पुलिस गश्ती दल ने पैसे लेकर ट्रक चालकों को खुली छूट दे दी. पुलिस गश्ती दल ने एनएच पर […]
कहलगांव : जाम से निजात के लिए कहलगांव अनुमंडल प्रशासन द्वारा एनएच 80 पर लगायी गयी वन वे ट्रैफिक व्यवस्था की ट्रक चालकों ने रविवार को धज्जी उड़ा दी. पुलिस गश्ती दल ने पैसे लेकर ट्रक चालकों को खुली छूट दे दी. पुलिस गश्ती दल ने एनएच पर जीप लगा कर ट्रक चालकों से वसूली शुरू कर दी. सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक क्षमता से अधिक गिट्टी लदे ट्रक एनएच पर दौड़ते रहे.
दुकानदारों से भिड़े ट्रक मालिक, बढ़ा ले गये ट्रक : धूल, धुंआ और छिटकती गिट्टी से परेशान शहर स्थित दुकानदारों ने अचानक वन वे सिस्टम को तोड़ कर फर्राटा लगाते ट्रकों को दुकानदारों ने देखा, तो इंटरस्तरीय शारदा पाठशाला के पास दिन के 11 बजे कुछ ट्रकों को राेक दिया. यह सूचना मिलते ही दर्जनों ट्रक मालिक मौके पर पहुंच गये और दुकानदारों पर दबंगई दिखाते हुए ट्रकों को आगे बढ़ा दिया.
कहते हैं दुकानदार : दुकानदार राजकिशोर मंडल, रामविलास सिंह, चम्मन दास, मंटू सरसहाय, ध्रुव चंद्र आदि ने बताया कि कहलगांव का मार्केट रविवार को गुलजार रहता है. एनएच 80 पर रविवार को अचानक ट्रकों की धमाचौकड़ी के कारण सुबह से ग्राहक नहीं आये. ट्रकों को रोकने के बाद हमलोगों ने स्थानीय प्रशासन को भी सूचना दी, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया. दूसरी ओर ट्रकों को रोके जाने की सूचना मिलते ही दर्जनों ट्रक ऑनर स्थल पहुंच गये और दुकानदारों पर रौब झाड़ते हुए जबरन ट्रकों को आगे बढ़ा दिया. इसके बाद करीब डेढ़ घंटा तक जाम की स्थिति बनी रही.
फोटोग्राफर को देखते ही निकल गयी पुलिस : सुबह आठ बजे से शमशान घाट रोड व अनादीपुर गांव के बीच रोजी फेमिली ढाबा के पास पुलिस ने गश्ती जीप लगा दी. पुलिस ट्रक में सोये चालकों को उठा कर प्रति ट्रक सौ रुपये लेकर उन्हें भागलपुर की ओर जाने की हरी झंडी दे रही थी. जीप पर एक एएसआइ व सैफ जवान थे. दिन के 11 बजे जब दुकानदारों ने ट्रकों को रोके जाने की सूचना पर वहां प्रभात खबर टीम पहुंची. शमशान घाट रोड के पास चेक पोस्ट पर तैनात दो सैफ के जवान और कई ट्रक चालकों ने पुलिस द्वारा पैसे वसूली कर ट्रकों को चलने की अनुमति देने की पुष्टि की. छायाकार को देख गश्ती दल जीप से निकल गया.
कहते हैं ट्रक मालिक : कहलगांव ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के नित्यानंद सिंह, ट्रक मालिक शंभु राज, गुड्डू यादव, प्रदीप यादव, रामदेव साह आदि ने कहा कि भारत के किसी हिस्से में एनएच पर नो इंट्री नहीं है. यहां यह नियम जबरन लागू किया गया है. मिर्जाचौंकी, पीरपैंती, शिवनारायणपुर व कहलगांव में बेरियर लगा कर ट्रकों को जबरन 12-12 घंटे तक खड़ा रखा जाता है. हर बैरियर पर व थाना को नजराना देने के बाद ही ट्रकों को आगे बढ़ाने दिया जाता है. इन लोगों ने एनएच 80 से नो इंट्री हटाने और एनएच की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement