कहलगांव : डीएवी के छात्र प्रियांशु के परिजनों को आशंका है कि उसकी गला दवा कर हत्या कर दी गयी. फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया. अमूमन ट्रेन से कट कर आत्महत्या करने वाले गला पटरी पर रखते हैं और शरीर पटरी के बाहर. लेकिन, प्रियांशु का शरीर दोनो पटरी के बीच में था. उसके कटे हुए शरीर का ोनो हिस्सा भी पटरी से सटा हुआ था.
कुछ दिन पूर्व छोड़ा था कोचिंग जाना: प्रियांशु के दोस्त बताते हैं कि वह नियमित तौर पर एनटीपीसी के मुरकटिया चौक स्थित कोचिंग सेंटर पढ़ने जाता था. इस घटना के कुछ दिन पूर्व उसने कोचिंग जाना छोड़ दिया था.
प्रियांशु के परिजनों ने बताया कि कोचिग छोड़ने के बाद से वह कुछ असामान्य सा रहने लगा था. पहले वह भाइयों के साथ सोता था. कुछ दिनों से वह दूसरे कमरे में सोता था. पूछने पर कुछ ना कुछ बहाना बना देता था.
किसी लड़की से था प्रेम: विश्वस्त सूत्रों की मानें तो प्रियांशु किसी लड़की से प्रेम करता था. लेकिन लड़की के परिजनों को यह गवारा नहीं था. इसलिए चुपके से उसे घर बुलाकर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी और लाश को पटरी पर लाकर रख दिया. फिलहाल परिजन पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है.