24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन विकास से चमकेगा अंग क्षेत्र

भागलपुर : अंग क्षेत्र के विकास के लिए यहां के पर्यटन क्षेत्र का विकास करना होगा. मंदार पर्वत, विक्रमशिला महाविहार, बटेश्वर स्थान, देवघर जैसे स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की कई संभावनाएं हैं. दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर राज्य सरकार हमें अंग क्षेत्र के विकास का जिम्मा सौंप दे, तो […]

भागलपुर : अंग क्षेत्र के विकास के लिए यहां के पर्यटन क्षेत्र का विकास करना होगा. मंदार पर्वत, विक्रमशिला महाविहार, बटेश्वर स्थान, देवघर जैसे स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की कई संभावनाएं हैं. दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर राज्य सरकार हमें अंग क्षेत्र के विकास का जिम्मा सौंप दे,

तो इसे पर्यटन, सड़क आदि के क्षेत्र में विकसित कर देंगे. यह बातें गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने भागलपुर पहुंचे गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि बिहार में जमीन अधिग्रहण नहीं हो पाने के कारण सड़क का विस्तार नहीं हो पा रहा है. दूसरी ओर सड़क निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को एनएच के लिए 450 करोड़ रु उपलब्ध करा दिया है. भागलपुर में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना पर कहा कि केंद्र सरकार इसी बजट सत्र में बिल पास करेगी. अगर जमीन नहीं मिली, तो राशि लैप्स कर जायेगी. कहलगांव के बियाडा की जमीन पर ही विवि का निर्माण हो सकता है. राज्य सरकार आज जमीन दे, हम आठ दिनों के भीतर विश्वविद्यालय निर्माण का कार्य शुरू करा देंगे.

राज्य का चहुंमुखी विकास हो, यह केंद्र सरकार भी चाह रही है. लेकिन विकास में राजनीति आड़े नहीं आना चाहिए. आगामी रेल बजट पर कहा कि इसमें बटेश्वर-नवगछिया रेल सह सड़क पुल की घोषणा होगी. इसी बजट में पीरपैंती से क्यूल तक विद्युतीकरण के विस्तार की भी घोषणा होगी. यह कार्य 2016-17 तक पूरा होने की संभावना है. देवघर से इस क्षेत्र की रेल परियोजना के जुड़ने से विक्रमशिला, मढरो, मंदार, बासुकीनाथ, तारापीठ तक यह सेवा एक साथ जुड़ जायेगी. इससे पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. नये भूमि अधिग्रहण नियम को उन्होंने सही नहीं ठहराया. नये एलाइमेंट में मुंगेर के आगे तक सड़क का निर्माण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें