21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कों ने की हुड़दंगी तो लॉज मालिक पर कार्रवाई

सदर अनुमंडल मजिस्ट्रेट ने थाना प्रभारियों को जारी किया निर्देश लॉज मालिक को प्रशासनिक निर्देश की दी जाएगी जानकारी भागलपुर : सरस्वती पूजा में शांति-व्यवस्था को लेकर सदर अनुमंडल मजिस्ट्रेट कुमार अनुज ने लॉज में रहने वाले लड़कों की हुड़दंगी पर लॉज संचालक पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. थाना प्रभारी अपने क्षेत्र […]

सदर अनुमंडल मजिस्ट्रेट ने थाना प्रभारियों को जारी किया निर्देश

लॉज मालिक को प्रशासनिक निर्देश की दी जाएगी जानकारी
भागलपुर : सरस्वती पूजा में शांति-व्यवस्था को लेकर सदर अनुमंडल मजिस्ट्रेट कुमार अनुज ने लॉज में रहने वाले लड़कों की हुड़दंगी पर लॉज संचालक पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के लॉज मालिक को प्रशासनिक निर्देश के बारे में जानकारी देंगे. लॉज मालिक मामले में थाना से सहयोग भी ले सकते हैं.
उन्होंने कहा कि विश्व विद्यालय परिसर के आसपास और विभिन्न कॉलेज के पास काफी संख्या में लॉज में लड़के रहते हैं. सरस्वती पूजा में किसी भी तरह के हंगामा की शिकायत पर कड़ाई से निबटा जायेगा. प्रशासन ने कुछ चौक-चौराहों को चिह्नित किया है, जहां पर हर वर्ष माहौल तनाव पूर्ण होता है. इन सभी जगहों पर अधिक सतर्कता बरती जायेगी.
आठ रूटों पर वीडियो कैमरे के साथ गश्त करेगी टीम. डीएम आदेश तितरमारे और एसएसपी विवेक कुमार के संयुक्त आदेश में सरस्वती पूजा के विसर्जन की तिथि 14 और 15 फरवरी निर्धारित की है. दोनों ही दिन के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सदर अनुमंडल में 310, कहलगांव में 118 और नवगछिया में 79 मजिस्ट्रेट और दंडाधिकारी होंगे. विसर्जन के दौरान आठ रूटों पर वीडियो कैमरे के साथ टीम गश्त करेगी.
प्रत्येक वर्ष के सात रूटों में इस बार आठवां रूट लोदीपुर क्षेत्र-सूर्यमहल पोखर को जोड़ा गया है. अन्य रूटों में विवि रोड-परबत्ती चौक-तातारपुर-रेलवे स्टेशन-वैरायटी से खलीफबाग, विवि रोड-सराय-नया बाजार-आदमपुर, विवि रोड- नाथनगर-चंपानाला, कचहरी चौक-मनाली-एसएम कॉलेज रोड-मुसहरी घाट, कोतवाली चौक-खलीफाबाग-कचहरी चौक, विवि साहेबगंज-नरगा-चंपानाला और कचहरी चौक- जिलाधिकारी आवास- मुसहरी घाट-बरारी घाट शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें