भागलपुर : नगर निगम वर्ष 2016-17 के बजट को तैयार करने के लिए पहली बार शहर के शिक्षाविद, समाजसेवी और स्वयं सेवी संगठनों और पार्षदों की राय जाननी चाही है. बुधवार को स्थायी समिति की बैठक में संभावित बजट पर चर्चा हुई. इस बार निगम अपना संभावित आय का बजट पांच अरब, 83 करोड़, 756 लाख, 45 हजार रुपये का बनाया है.
निगम ने व्यय का बजट 584 करोड़,23 लाख,95 हजार का तैयार किया है. आय के बजट में संपत्ति कर 20 करोड़ रुपये रखे हैं. 30 हजार रुपये निजी जानवर के शुल्क पर रखा गया है. मोबाइल टावर से आठ करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य है. वहीं व्यय पर वेतन भत्ता पर 80 करोड़ रुपये और जल शोधन पर पांच करोड़, 50 लाख रुपये खर्च किया जायेगा.