24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 से अधिक लोगों की हुई सुनवाई

भागलपुर : अमन बिरादरी ने बुधवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान में भागलपुर दंगा के 50 से अधिक लोगों की जन सुनवाई की. जन सुनवाई के दौरान पीड़ित ने दंगे में शामिल अपराधी के खिलाफ कठोर कार्रवाई व वापस लौटने वाले पीड़ितों को प्रशासनिक सुरक्षा देने की मांग की. हर्षमंदर ने कहा कि वह अपनी लड़ाई […]

भागलपुर : अमन बिरादरी ने बुधवार को गांधी शांति प्रतिष्ठान में भागलपुर दंगा के 50 से अधिक लोगों की जन सुनवाई की. जन सुनवाई के दौरान पीड़ित ने दंगे में शामिल अपराधी के खिलाफ कठोर कार्रवाई व वापस लौटने वाले पीड़ितों को प्रशासनिक सुरक्षा देने की मांग की.

हर्षमंदर ने कहा कि वह अपनी लड़ाई ईमानदारी से लड़े और किसी दलाल के चक्कर में नहीं फंसे. दो से तीन माह के भीतर सभी कॉलोनी की सूची बनायी जायेगी और सरकार को स्थिति से अवगत कराया जायेगा. वे 11 फरवरी को पटना में मुख्य सचिव से पीड़ितों का पक्ष रखेंगे. इसमें सरकार से भूमि पर हुए अवैध कब्जे को मुक्त कराने सहित बेची गयी जमीन का उचित मूल्य दिलाने की मांग करेंगे. जिन परिवार को अंत्योदय योजना का लाभ नहीं मिल रहा है,
उन्हें लाभुक बनाने की बात रखी जाएगी. वह सरकार से संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस थाना खोलने की मांग करेंगे. जन सुनवाई में बांका जिला के साहेबगंज चंधेरी, सेलमरपुर, रसुलपुर, नवादा, हसनपुर, सुलतानपुर, तेलिया पोखर आदि के लोगों ने भाग लिया. मौके पर गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष रामशरण, सचिव वासुदेव भाई, प्रकाश गुप्ता, जवाहर मंडल, हुमांयू, रामकिशोर, मुल्का बेगम, दाउद जी, दिल्ली से आये सामाजिक कार्यकर्ता जफर इकबाल, मिसाल के पटना संयोजक इबरार रजा, सुनीता प्रसाद, अमन बिरादरी के सह संयोजक महमूद और प्रवीर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें