बिहपुर : थाना क्षेत्र के कोसी गरैया बहियार में रविवार दोपहर बाद करीब दो बजे जयरामपुर निवासी किसान विकास चौधरी (35) को कट्टे के बट से मार कर जख्मी कर दिया. उसका प्राथमिक उपचार बिहपुर पीएचसी में किया गया. किसान ने थाना में पुलिस को बताया कि उसने अपने खेत में चर रही घोड़ी को भगाया.
इस पर नारायणपुर के मिथिलेश यादव के इशारेे पर बड़ी खाल के पारस यादव ने बहियार में पहले हवाई फायर की और कट्टे के बट से मार कर उसका सिर फोड़ दिया. थानाध्यक्ष राजेश शरण ने पुलिस जवानों के साथ बहियार में किसानों व नाविकों से पूछताछ की. घटना को लेकर क्षेत्र में यह चर्चा जोरों पर थी कि किसान को गोली मारी गयी है.