27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचलने की कोशिश

भागलपुर : विक्रमशिला पुल पर शनिवार सुबह लगभग आठ बजे यातायात टीओपी प्रभारी जयप्रकाश यादव को ट्रक ने कुचलने की कोशिश की. टोल टैक्स बैरियर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर नो पार्किंग जोन में खड़े ट्रक के ड्राइवर को टीओपी प्रभारी ने वहां से हटाने को कहा, तो उसने गाड़ी स्टार्ट कर प्रभारी […]

भागलपुर : विक्रमशिला पुल पर शनिवार सुबह लगभग आठ बजे यातायात टीओपी प्रभारी जयप्रकाश यादव को ट्रक ने कुचलने की कोशिश की. टोल टैक्स बैरियर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर नो पार्किंग जोन में खड़े ट्रक के ड्राइवर को टीओपी प्रभारी ने वहां से हटाने को कहा, तो उसने गाड़ी स्टार्ट कर प्रभारी की तरफ बढ़ा दिया. टीओपी प्रभारी पीछे हट गये जिससे वे बच गये पर उनकी बाइक को ट्रक ने क्षतिग्रस्त कर दिया. टीओपी प्रभारी ने बरारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ट्रक का ड्राइवर सुनील कुमार समस्तीपुर जिले के सातनपुर का रहने वाला है. ट्रक की मालकिन निर्मला देवी समस्तीपुर के रोसड़ा की हैं.
बोला रुको अभी बताते हैं. टीओपी प्रभारी ने कहा कि नो पार्किंग जाेन में ट्रक को देख कर वे उसके पास पहुंचे तो देखा कि ट्रक का ड्राइवर सो रहा था. उन्होंने ड्राइवर हटाने के लिए जब उन्होंने कहा तो उसने अनसुना कर दिया. दोबारा यही बात कहने पर वह उठा और टीओपी प्रभारी से बोला ‘रुको अभी बताते हैं ‘. यह कहते हुए उसने वाहन को स्टार्ट किया और प्रभारी की तरफ बढ़ा. प्रभारी पीछे हट गये पर उनकी निजी बाइक वहीं खड़ी थी जिसे ट्रक ने क्षतिग्रस्त कर दिया. उसके बाद वह ट्रक से नीचे उतर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन आस-पास के लोगों और सिपाहियों ने उसे पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद उसने ट्रक के मालिक को फोन किया और सारी बात बताने के बाद पुलिस से कहा कि उसे जहां ले जाना चाहते हैं ले जायें.
ट्रक पर मैदा लदा है जा रहा था कोलकाता. जिस ट्रक से यातायात टीओपी प्रभारी को कुचलने की कोशिश की गयी उसमें मैदा लदा हुआ है. ड्राइवर सुनील कुमार ने कहा कि वह कोलकाता जा रहा था. टीओपी प्रभारी का कहना है कि ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस भी पहली नजर में जाली प्रतीत हो रहा है. ड्राइवर पर हत्या की कोशिश के अलावा अन्य धाराएं लगायी गयी हैं.
ट्रक से वसूली की वजह से भी हुई हैं घटनाएं
जाम लगने और पुलिस वालों के साथ ट्रक चालकों के विवाद का एक बड़ा कारण ट्रकों से वसूली भी रही है. रात में शहर से लेकर पुल तक जाम लगने में बहुत बड़ा कारण पुलिस द्वारा ट्रकों से वसूली है. वसूली के दौरान ही पहले घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें पुलिस वाले घायल भी हो चुके हैं. ट्रक चालकों का पुलिस के प्रति गुस्से का बहुत बड़ा कारण वसूली है.
पुल पर होती रही हैं घटनाएं
विक्रमशिला पुल पर जाम हटाने के दौरान पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं. हाल ही में पुल पर जाम हटाने के दौरान ड्यूटी में तैनात सिपाही उदय को एक ट्रक चालक ने कुचलने की कोशिश की. ट्रक ने बाइक में ठोकर मारी और बाइक गिरने से उदय घायल हो गया. ड्राइवर की जमकर पिटाई की गयी. पिछले साल 23 नवंबर की रात पुल पर जाम हटाने के दौरान डीएसपी मुख्यालय और यातायात प्रभारी आरके गुप्ता से गोपालपुर विधायक के समर्थक भिड़ गये थे. मामला काफी बढ़ गया. डीएसपी और विधायक आमने-सामने हो गये और डीएसपी का यहां से स्थानांतरण कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें